Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    VIDEO: सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से लिया यूपी के बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Wed, 16 Aug 2017 01:30 PM (IST)

    सीएम योगी ने आज आज महराजगंज, बलरामपुर, कुशीनगर, गोरखपुर व सिद्धार्थनगर के डीएम से बाढ़ की ताजा स्थिति की जानकारी ली।

    VIDEO: सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से लिया यूपी के बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा

    लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हेलीकॉप्टर से जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने प्रभावित जिलों के डीएम से संबंधित रिपोर्ट भी तलब की। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया किया कि इस मामले में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी ने आज आज महराजगंज, बलरामपुर, कुशीनगर, गोरखपुर व सिद्धार्थनगर के डीएम से बाढ़ की ताजा स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारियों संग बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि राहत शिविरों एवं बाढ़ प्रभावित बसावटों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

    यह भी पढ़ें: महराजगंज में बाढ़ खतरनाक स्थिति में, नदियां खतरे के निशान के पार

    इसके अलावा उन्होंने जिलाधिकारियों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सघन स्थलीय निरीक्षण कर राहत व बचाव कार्य तेज कराने की भी अपील की। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि बाढ़ राहत में लापरवाही पर संबंधित कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: बाढ़ प्रभावित जिलों की बाढ़ चौकियों में तैनात हों डॉक्टर: सिद्धार्थ नाथ सिंह