Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बाढ़ प्रभावित जिलों की बाढ़ चौकियों में तैनात हों डॉक्टर: सिद्धार्थ नाथ सिंह

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Wed, 16 Aug 2017 12:50 PM (IST)

    स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सालाना करीब 600 करोड़ रुपये के बजट में से 250 करोड़ रुपये सीएमओ व सीएमएस को भेजे जा चुके हैं।

    बाढ़ प्रभावित जिलों की बाढ़ चौकियों में तैनात हों डॉक्टर: सिद्धार्थ नाथ सिंह

    लखनऊ (जेएनएन)। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रदेश के सभी बाढ़ग्रस्त जिलों की बाढ़ चौकियों में डॉक्टरों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ऐसे सभी इलाकों में एंटी स्नेक वेनम और क्लोरीन टेबलेट की उपलब्धता बनाए रखने को भी कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सालाना करीब 600 करोड़ रुपये के बजट में से 250 करोड़ रुपये सीएमओ व सीएमएस को भेजे जा चुके हैं। साथ ही 400 दवाओं का रेट कॉन्ट्रैक्ट कर अपलोड किया जा चुका है, जिससे दवा खरीदने में दिक्कत ना हो।

    यह भी पढ़ें: महराजगंज में बाढ़ खतरनाक स्थिति में, नदियां खतरे के निशान के पार

    उन्होंने डॉक्टरों को चेतावनी दी कि इन जिलों में इंस्पेक्शन के दौरान यदि दवाएं कम मिली तो उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इन मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: गोरखपुर में राप्ती खतरे के निशान के पार, घरों में घुस रहा पानी