Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पुलिस भर्ती प्रक्रिया में खत्म हो भ्रष्टाचार: योगी आदित्यनाथ

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Thu, 20 Apr 2017 08:28 AM (IST)

    बुधवार को गृह विभाग समेत चार विभागों की प्रेजेंटेशन देखने के दौरान कानून-व्यवस्था में सुधार और पुलिस कार्यप्रणाली को बेहतर करने पर चर्चा हुई।

    पुलिस भर्ती प्रक्रिया में खत्म हो भ्रष्टाचार: योगी आदित्यनाथ

    लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री बनने के बाद से लगातार मीटिंग और समीक्षा कर रहे योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गृह विभाग समेत चार विभागों की प्रेजेंटेशन देखी। कानून-व्यवस्था में सुधार और पुलिस की कार्यप्रणाली और बेहतर करने को लेकर प्रजेंटेशन में गंभीर चर्चा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने कहा, 'पुलिस अपनी कार्य प्रणाली और व्यवहार में परिवर्तन लाए, जिससे जनता को सुरक्षा महसूस हो सके और समाज में शांति का वातावरण कायम रहे।' साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस थानों और यूपी-100 की कार्य प्रणाली को और चुस्त-दुरुस्त बनाने की आवश्यकता है।'

    साथ ही उन्होंने पुलिस महकमे में मौजूद भ्रष्टाचार को भी खत्म करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, 'पुलिस भर्ती की प्रक्रिया को भेदभाव रहित और भ्रष्टाचार मुक्त किया जाए। पुलिस से जुड़े सभी विभाग कार्य योजना बनाकर अच्छी पुलिसिंग की दिशा में कार्य करना सुनिश्चित करे।'

    यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण रोकने के लिए सीबीआई कर रही साजिश: विनय कटियार

    इसके अलावा उन्होंने इस पूरे सिस्टम को और मजबूत बनाए जाने पर भी जोर दिया। योगी ने कहा, 'अभिसूचना तंत्र को इतना सशक्त बनाया जाए, ताकि किसी घटना के पूर्व प्रभावी कार्यवाही की जा सके।' साथ ही उन्होंने तहसीलों में प्राथमिकता के स्तर पर फायर स्टेशन की स्थापना पर भी जोर दिया।

    यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव की समाजवादी स्मार्टफोन योजना पर भी गिर सकती है योगी सरकार की गाज