Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश यादव की समाजवादी स्मार्टफोन योजना पर भी गिर सकती है योगी सरकार की गाज

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Wed, 19 Apr 2017 06:54 PM (IST)

    इसके साथ ही जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के साथ लोहिया आसरा और आवास योजना को भी बंद किए जाने की बात सामने आ रही है।

    अखिलेश यादव की समाजवादी स्मार्टफोन योजना पर भी गिर सकती है योगी सरकार की गाज

    लखनऊ (जेएनएन)। योगी आदित्यनाथ जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं तभी से उन्होंने ऐसे फैसले किए हैं जिसके चलते वो चर्चा में रहे हैं। इस दौरान एक तरफ उन्होंने जहां कई नई योजनाएं लागू की तो पिछली सरकार की कई योजनाओं को बंद भी कर दिया। अब ऐसी खबरें आ रही हैं जिसके अनुसार योगी सरकार अखिलेश यादव की समाजवादी स्मार्टफोन योजना को भी बंद कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के साथ लोहिया आसरा और आवास योजना को भी बंद किए जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं हुई है। 1.4 करोड़ लोगों ने इस स्कीम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया था, जिसमें सबसे ज्यादा युवा हैं। इस योजना के तहत हर किसी को मुफ्त में फोन मिलेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव सरण ने बताया है कि ये स्कीम खत्म की जा रही है और पंजीकरण बंद हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन बंद कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री का आदेशः धार्मिक स्थलों पर शराब बंदी सख्ती से लागू हो

    सूत्र बता रहे हैं कि सरकार नहीं चाहती है कि ये योजना आगे भी जारी रहे। हालांकि इसके पीछे कोई ठोस कारण देने से बच रही है। साल 2016 के अक्टूबर में अखिलेश सरकार ने इस योजना को ये कहते हुए हरी झंडी दी थी कि ये योजना डिजिटल इंडिया की ओर एक अच्छा कदम है।

    यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी कल बुंदेलखंड दौरे पर, पेयजल संकट से मिल सकती है राहत

    comedy show banner
    comedy show banner