Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राम मंदिर निर्माण रोकने के लिए सीबीआई कर रही साजिश: विनय कटियार

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Thu, 20 Apr 2017 08:01 AM (IST)

    बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भाजपा सांसद विनय कटियार ने सीबीआई को कठघरे में खड़ा किया है।

    राम मंदिर निर्माण रोकने के लिए सीबीआई कर रही साजिश: विनय कटियार

    अयोध्या (जेएनएन)। ऐसा कम ही होता है कि जिस पार्टी की केंद्र में सरकार हो, वही देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी यानी सीबीआई पर सवाल उठाए। लेकिन इस बार ऐसा हुआ है। जी हां बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भाजपा सांसद विनय कटियार ने सीबीआई को कठघरे में खड़ा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की अपील मंजूर करते हुए इस मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती और विनय कटियार जैसे दिग्गज भाजपा नेताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश के तहत मुकदमा चलाने का आदेश दिया है।

    हालांकि कल्याण सिंह को राज्यपाल रहने तक राहत मिली है। इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा, 'आपराधिक साजिश से हम सहमत नहीं हैं। सब कुछ खुला था, सीबीआई ने जो किया वो साजिश है। हम जेल जाने के लिए तैयार हैं।'

    राम मंदिर आंदोलन का अहम चेहरा: विनय कटियार विश्व हिंदू परिषद से जुड़े संगठन बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष रहे हैं। 90 के दशक में अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के उभार के दौरान कटियार फायरब्रांड हिंदुत्व का चेहरा रहे हैं। वे अयोध्या से सटी फैजाबाद सीट से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं, फिलहाल कटियार राज्यसभा से सांसद हैं।

    यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ पहले सती प्रथा लागू करें फिर खत्म करें ट्रिपल तलाक: आजम खां

    कटियार के अलावा उमा भारती भी अयोध्या में वीएचपी और भाजपा के कारसेवा कार्यक्रम से जुड़ी रही हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उमा भारती ने कहा कि कोई साजिश नहीं थी, सब कुछ खुल्लम-खुल्ला था। उमा ने गुरुवार को अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने का भी एलान किया है।

    यह भी पढ़ें: जनता ने मायावती को सही जगह पहुंचा दिया है: स्वामी प्रसाद मौर्य