Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनता ने मायावती को सही जगह पहुंचा दिया है: स्वामी प्रसाद मौर्य

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Wed, 19 Apr 2017 08:32 PM (IST)

    उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी की प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो को प्रदेश की जनता ने सही जगह पर पहुंचा दिया है।

    जनता ने मायावती को सही जगह पहुंचा दिया है: स्वामी प्रसाद मौर्य

    कानपुर (जेएनएन)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व नेता तथा मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को अपनी पुरानी पार्टी की प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो को प्रदेश की जनता ने सही जगह पर पहुंचा दिया है। अब वह किसी भी सदन (राज्यसभा या विधान परिषद) में बैठने लायक नहीं बची हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर 'बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को नीलाम करते हुए कांशीराम के विचारों की हत्या करने' का आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो अब अपनी पार्टी की हार का ठीकरा भले ही कहीं भी फोड़ लें लेकिन कोई लाभ नहीं होगा।

    उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कम समय में जनहित को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने घोषणापत्र में किए अपने वादों को पूरा करने का सफल प्रयास किया है।

    प्रदेश के श्रममंत्री ने कानपुर के सर्किट हाउस में श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 24 घंटे नोट गिनने वाली बसपा सुप्रीमो अब हार की समीक्षा बैठकें कर रही हैं, जिनका कोई फायदा नहीं होगा। 

    पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार पर भी हमला बोलते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'समाजवादी' नाम की सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए पिछली सरकार ने जो भी योजनाएं शुरू की थीं, उन्हें बंद किया जाएगा। उनके स्थान पर जनता से जुड़ी कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जाएंगी।

    यह भी पढ़ें: अखिलेश को मुलायम का एक और झटका, कहा-सपा को महागठबंधन की जरूरत नहीं

    उन्होंने कहा, 'श्रम विभाग द्वारा पूर्व की सरकार में जो साइकिलें बंटवाई गई थीं, उनकी भी जांच की जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री मोहम्मद आज़म खान की रामपुर यूनिवर्सिटी की भी शिकायतें मिली हैं, जिनकी जांच करवाई जाएंगी।'

    यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश को पाकिस्तान नहीं बनने दिया और न बनने देंगेः मायावती

    comedy show banner
    comedy show banner