Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी आदित्यनाथ ने की भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर की जमकर तारीफ

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 28 Apr 2017 09:05 PM (IST)

    योगी आदित्यनाथ ने भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की है। योगी आदित्य नाथ ने ट्वीट किया कि क्रिकेटर गौतम गंभीर पर देश को गर्व है। ऐसे युवा देश के लोगों के प्रेरणा के स्त्रोत हैं।

    योगी आदित्यनाथ ने की भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर की जमकर तारीफ

    लखनऊ (जेएनएन)। योगी आदित्यनाथ ने भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की है। योगी आदित्य नाथ ने ट्वीट किया कि क्रिकेटर गौतम गंभीर पर देश को गर्व है। ऐसे युवा देश के लोगों के प्रेरणा के स्त्रोत हैं। योगी ने गौतम गंभीर की तस्वीर लगाकर लिखा है कि भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर द्वारा सुकमा की नक्सली हिंसा में शहीद सीआरपीएफ के सभी 25 वीर जवानों के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी एक लेकर एक अनुकरणीय पहल की है। यह भारतीय युवाओं के लिये प्रेरणादायक है। ऐसे युवाओं पर देश को गर्व है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: न्नाव में फोटो लेकर संदिग्ध आतंकी गाजीबाबा का सहयोगी तलाश रही पुलिस

    उल्लेखनीय है कि हाल ही में नक्सली हिंसा पीड़ित परिवारों के लिए गंभीर के कदम की तारीफ देश भर में हो रही है। ऐसे भारतीय क्रिकेटर पर पूरे देश को गर्व है। नेताओं और अभिनेताओं और आम लोगों ने भी गौतम गंभीर की देशभक्ति की भावना का सम्मान किया है।

    यह भी पढ़ें: योगी का नया एक्शन : प्रेजेंटेशन के बाद अब यूपी सभी विभागों के श्वेतपत्र

    गौतम गंभीर ने जब सुकमा हमले में शहीद सीआरपीएफ के 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की तो देश ने उनके इस भावना की तारीफ की। अब गौतम गंभीर की प्रशंसा करने वालों में यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ भी शामिल हो गये हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner