Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्नाव में फोटो लेकर संदिग्ध आतंकी गाजीबाबा का सहयोगी तलाश रही पुलिस

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 28 Apr 2017 09:03 PM (IST)

    संदिग्ध आतंकी गाजीबाबा से जुड़े राज सामने के बाद पीएसी-पुलिस जवानों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर सक्रियता बढ़ा दी। उनके पास संदिग्ध की फोटो है।

    उन्नाव में फोटो लेकर संदिग्ध आतंकी गाजीबाबा का सहयोगी तलाश रही पुलिस

    उन्नाव (जेएनएन)। जालंधर से पकड़े गए संदिग्ध आतंकी गाजीबाबा से जुड़े राज खुलकर सामने के बाद शुक्रवार भोर पहर अचानक पीएसी, पुलिस और अन्य बलों के जवानों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और धार्मिक स्थलों पर सक्रियता बढ़ा दी। तहकीकात कर रहे जवानों के हाथ में तस्वीर और भीड़ पर निगाहें बयां कर रही थीं कि किसी की तलाश की जा रही है हालांकि इस बात को सार्वजनिक नहीं किया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: योगी का नया एक्शन : प्रेजेंटेशन के बाद अब यूपी सभी विभागों के श्वेतपत्र

    शाम तक स्टेशन पर मौजूद लोग फोर्स को देखकर बेचैन रहे। एक यात्री ने बताया कि जब वह स्टेशन पर पहुंचा तो वहां बड़ी संख्या में जवान थे। उनके हाथ में एक तस्वीर थी। इस तस्वीर को देखकर उनकी प्रतिक्रिया ऐसी थी जैसे वह किसी संदिग्ध को तलाश रहे थे। लोगों में मोहल्ला कंजी से भागे संदिग्ध आतंकी को पकडऩे को लेकर चर्चा रही। हालांकि जिले के पुलिस अधिकारी किसी संदिग्ध को तलाशने की बात से इन्कार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर की जमकर तारीफ

    एएसपी रामसेवक गौतम ने कहा कि कानपुर में चल रही सेना भर्ती के दृष्टिगत पीएसी लगाई गई है और फतेहगढ़ से भागे दो शातिर बंदियों का स्टेशन पर इनपुट मिला उनकी तलाश थी। हालांकि कंजी से भागे संदिग्ध का नाम आ रहा है, उसकी एनआइए और एटीएस टीमें कई दिन से तलाश कर रही हैं। वहीं, लखनऊ जीआरपी के एसपी विनय कुमार के मुताबिक स्टेशन परिसर में सतर्कता के चलते समय-समय पर चेकिंग कराई जाती है।

    यह भी पढ़ें: योगी का नया एक्शन : प्रेजेंटेशन के बाद अब यूपी सभी विभागों के श्वेतपत्र

    comedy show banner
    comedy show banner