Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग सभी नव निवार्चित MLC आज शपथ लेंगे

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Mon, 18 Sep 2017 09:05 AM (IST)

    नियमानुसार मंत्रिमंडल की शपथ लेने के छह महीने के अंदर विधानमंडल की सदस्यता लेनी होती है।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग सभी नव निवार्चित MLC आज शपथ लेंगे

    लखनऊ (जेएनएन)। आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रशाद मौर्य और दिनेश शर्मा के अलावा परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और मोहसिन रजा सोमवार को विधान परिषद की सदस्यता की शपथ लेंगे। विधान परिषद के सभापति विधान भवन के तिलक हॉल में सुबह 11 बजे इन्हें शपथ दिलाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी समेत डिप्टी सीएम और राज्यमंत्री विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं थे। नियमानुसार मंत्रिमंडल की शपथ लेने के छह महीने के अंदर विधानमंडल की सदस्यता लेनी होती है।

    इससे पहले 8 सितंबर को यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत पांचों उम्मीदवार निर्विरोध विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हो गए थे। शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विधान भवन में जाकर अपना निर्वाचन पत्र हासिल किया जबकि सीएम योगी आदियनाथ की तरफ से उनके विशेष कार्यकारी ने उनका निर्वाचन पत्र प्राप्त किया।

    यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा, अब गोली का जवाब गोली से दे रही यूपी पुलिस

    दरअसल मुख्यमंत्री समेत यूपी सरकार में ये पांच मंत्री ऐसे थे जो ना तो विधायक थे और ना एमएलसी। कानून के मुताबिक मंत्री पद पर बने रहने के लिए इन्हें 6 महीने के भीतर सूबे के किसी एक सदन का सदस्य बनना जरूरी है।

    यही वजह है कि बीजेपी ने विधान परिषद के जरिए सीएम समेत पाचों नेताओं को सदन में लाने की योजना बनाई। गौरतलब है कि पिछले दिनों 5 एमएलसी अपने पदों से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे। इनमें चार सपा और एक बसपा से थे।

    यह भी पढ़ें: कांग्र्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कुर्सी के लिए याद आते मुसलमान

    comedy show banner
    comedy show banner