Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट फोन के बाद अब हर गरीब महिला को मिलेगी समाजवादी पेंशन

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2016 04:01 PM (IST)

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 'स्मार्ट फोन' के बाद प्रत्येक गरीब महिला को समाजवादी पेंशन देने का फैसला किया है। छह माह की एकमुश्त पेंशन के स्थान पर हर महीने की पहली तारीख पर पेंशन राशि दी जाएगी।

    लखनऊ (जेएनएन)। चुनावी साल में तोहफा देने और नए-नए वादे करने में जुटे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 'स्मार्ट फोन' के बाद प्रत्येक गरीब महिला को समाजवादी पेंशन देने का फैसला किया है। छह माह की एकमुश्त पेंशन के स्थान पर हर महीने की पहली तारीख पर पेंशन राशि दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश यादव की 'दोस्ती' में नहीं फंसेगी कांग्रेस

    मुख्यमंत्री ने कहा कि सूचनाओं के आदान- प्रदान के लिए स्मार्ट फोन वितरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, अब प्रत्येक गरीब महिला को समाजवादी पेंशन से जोड़ा जाएगा और छह माह की एकमुश्त पेंशन के स्थान पर अब प्रत्येक माह पेंशन दी जाएगी। यादव ने कहा कि महिलाओं से पूछा गया कि वे धन का क्या करेंगी तो किसी ने खुद पर धन खर्च करने की बात नहीं कही।

    राहुल अच्छे लड़के हैं, उत्तर प्रदेश आते रहे तो दोस्ती बढ़ेगी : अखिलेश

    महिलाओं ने बच्चों की पढ़ाई आदि पर रकम खर्च करने की बात कही। कार्यक्रम में मंत्री राजेन्द्र चौधरी, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार आलोक रंजन, मुख्य सचिव दीपक सिंघल, प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज सिंह, निदेशक समाज कल्याण सुरेन्द्र विक्रम, प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल मौजूद थे।

    कैबिनेट मीटिंगः बत्तीस हजार बीपीएड धारकों को मिलेगी नौकरी

    पहचान का दर्द

    मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जहां-जहां समाजवादी पेंशन बांटने गए, एक सवाल जरूर किया कि कौन पेंशन दे रहा है? कोई नहीं बता पाया कि यह समाजवादी सरकार की योजना है। कहा कि जिन्हें छह से आठ लाख तक की आर्थिक मदद दी, वे भी नहीं बता पाये कि कौन सरकार मदद कर रही है। कहा कि हमारे पास संगठन है। योजनाओं के प्रचार का संकट है। जितना लोग हमें पहचानते हैं, उससे ज्यादा विद्या बालन को पहचानते हैं। वह समाजवादी पेंशन का प्रचार करेंगी तब जनता समझेगी कि कौन योजना चला रहा है।

    मुख्य सचिव पर चुटकी

    मुख्यमंत्री ने एक बार फिर मुख्य सचिव दीपक सिंघल की चुटकी लेते हुए कहा कि मीडिया कर्मी जानते हैं कि 'वह रास्ता निकाल लेते हैं, मगर यह रास्ता कैसे निकलता है, यह मैं नहीं जानता।' वह हर माह पेंशन का रास्ता भी निकाल लेंगे। मुख्य सचिव द्वारा सांसद डिंपल यादव को सुश्री कहे जाने पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 'लगता है उनका ध्यान दूसरी ओर हो गया था, मगर उन्हें शायद पता नहीं है कि दोनों का जन्मदिन एक ही दिन होता है।' ध्यान रहे बसपा मुखिया मायावती और डिपंल यादव के जन्मदिन की तारीख एक है।

    पेंशन का मौजूदा नियम

    समाजवादी पेंशन योजना का लक्ष्य 55 लाख है। इसमें भी अल्पसंख्यक, पिछड़ों का कोटा है। लाभार्थी को गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए।