अखिलेश की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने को निकली ‘मुलायम संदेश यात्रा’
अखिलेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर आज से मुलायम संदेश यात्रा’ शुरु होगी। समाजवादी युवजन सभा के अध्यक्ष विकास यादव के नेतृत्व में आज ‘मुलायम संदेश यात्रा’ निकाली जाएगी।
लखनऊ (जेएनएन)। ‘मुलायम संदेश यात्रा’ आज से शुरु हो गई। समाजवादी युवजन सभा के अध्यक्ष विकास यादव के नेतृत्व में आज ‘मुलायम संदेश यात्रा’ शुरू की गई। इस यात्रा में अखिलेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा।यह यात्रा दो चरणों में ईस्ट यूपी, बुंदेलखंड और वेस्ट यूपी कवर करेगी। यात्रा को आज लखनऊ में सुबह पार्टी हेडक्वार्टर से मुख्यमंत्री झंडी दिखाएंगे। यह यात्रा पहले चरण में लखनऊ, कानपुर, झांसी और चित्रकूट मंडलों के 19 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी।
अखिलेश यादव की 'दोस्ती' में नहीं फंसेगी कांग्रेस
इस मौके पर सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह ने कहा कि मुसलमानो की उपेक्षा बहुत होती थी , बहुत पिछड़े हुए थे लेकिन मैंने सबसे पहले सबसे ज़्यादा नौकरी देने का काम किया ,हर थाने में मुसलमान सिपाही की पोस्टिंग के लिए सीएम को पत्र लिखा फ़ोर पोस्टिंग उनकी हुई , आज भी मुसलमान सबसे पिछड़ा है , लखनऊ के मुसलमानों की वजह से पूरे दुनिया में चिकन की साड़ी लोग पहनते हैं , समाजवादी पार्टी ने हर जगह हर क्षेत्र काम किया है , नौजवानों की वजह से सपा की सरकार बनायी थी और आज फिर आप संकल्प ले कर जाओगे तो फिर सरकार बनेगी , सभी लोग ईमानदारी से बताओ सरकार बनाओगे की अपील कर बताओ , मैं कहता हूँ की बाक़ी बार हमारी सरकार बनेगी तो कोई नौजवान ख़ाली नहीं रहेगा या तो नौकरी या काम , अखिलेश यादव काम देंगे या नौकरी देंगे ।
राहुल अच्छे लड़के हैं, उत्तर प्रदेश आते रहे तो दोस्ती बढ़ेगी : अखिलेश
मैं हमेशा कहता हूँ की मीटिंग में लड़कियाँ और महिलायें आगें रहेंगी लेकिन यहाँ धक्का खा रही हैं ये पहली बार देख रहा हूँ , इस सरकार में नौजवानों को सम्मान मिला है लेकिन अगली बार की सरकार में कोई नहीं बचेगा । मीडिया से अपील है की हमारी तरफ़दारी ना करे लेकिन हम और हमारे नेता जो बोल रहे हैं वहीं लिख दें , अगर कोई ग़लती करते हैं तो आलोचना कर सकते हैं हम सुधरेंगे , मैं सबसे कहता हूँ की अगर पत्रकार कुछ लिखता है किसी नीति के बारे में लिखता है की ग़लत है तो उसको आप सुधार कर पत्रकार को बताइए ,मुझे आशा है कि नौजवान अच्छा आचरण करेंगे अगर कोई नाराज़ है तो उसको समझाइए , बताइए की सरकार ने क्या क्या काम किया है , सिंचाई दवाई और पढ़ाई मुफ़्त किया है ,
कैबिनेट मीटिंगः बत्तीस हजार बीपीएड धारकों को मिलेगी नौकरी
गंभीर रोगों के लिए यूपी सरकार पैसा देती है , पूरे देश में हमारी सरकार सबसे बेहतर है , कोई भी कमेटी हों उसमें महिलाओं का होना चाहिए , दलित हो मुसलमान हो स्वर्ण है ओबीसी हो किसी में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए , ग़रीब और आमिर के बीच ज़्यादा फ़र्क़ नहीं होना चाहिए एक और दस से ज़्यादा अंतर नहीं होना चाहिए , हमारी बात चीत होती है आम जनता में सरकार की बुराई नहीं है , कुछ लोग आलोचना करते हैं लेकिन जनता ख़ुश है ये आम चर्चा है , महिला नेता अकेले क्यों आई है उनको अपने साथ और सहयोगियों को भी लाना चाहिए मैं सभी से कहता हूँ अगली बार आप लोग लेकर साथ आएँगी ,
मुसलमान हमारी पार्टी के ख़िलाफ़ नहीं है वो दूसरे पार्टी में रह कर भी हमारे साथ हैं ,
अयोध्या में जिन्होंने क़ानून तोड़ी उनपर करवाई करवाई , हमने नहींमरवाया बल्कि क़ानून की लाज रखी , उस समय 70 % मुसलमान हमसे जूड़ा , लोग मस्जिद गिरा कर नारे लगाए , सुरक्षा व्य्व्श्था में लगे लोगों ने क़ानून के लिए गोली चलाई , दलित, मुसलमान और महिलाओं को सभी कमेटियों में ज़्यादा से ज़्यादा जोड़ों , बेटियाँ हाथ उठाए की दुबारा सरकार बनाओगे ,(एक लड़की ने हाथ नहीं उठाया तो मुलायम सिंह यादव ने हाथ उससे उठवाया) हाँ अब सरकार हमारी बनेगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।