Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज है जेपी की जयंती,लोकतंत्र रक्षा दिवस के रूप में मना रही सपा

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Tue, 11 Oct 2016 12:54 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनावी साल में जय प्रकाश नारायण की जयंती 11 अक्टूबर को 'लोकतंत्र रक्षा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

    लखनऊ(जेएनएन)। समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनावी साल में जय प्रकाश नारायण की जयंती 11 अक्टूबर को 'लोकतंत्र रक्षा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा लोहिया की पुण्यतिथि पर उनके 50 प्रमुख भाषणों की आडियो सीडी कार्यकर्ताओं में बांटने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खून की दलाली' वाले बयान पर राहुल को मिला अखिलेश का साथ
    सपा प्रवक्ता दीपक मिश्र ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने 11 अक्टूबर को लोकतंत्र रक्षा दिवस मनाने का फैसला लिया है। इसके लिए प्रदेश मुख्यालय के अलावा जिला कार्यालयों पर भी 'वर्तमान परिप्रेक्ष्य में लोकतंत्र एवं समाजवाद विषय पर परिचर्चा आयोजित की जाएगी। आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए जेल यातना भोगने वाले लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

    www.samajwadisp.in पर होगा समाजवादी स्मार्टफोन का पंजीकरण

    सपा प्रवक्ता का कहना है कि जयप्रकाश ने राम मनोहर लोहिया के साथ मिलकर बयालिस (1942) की क्रांति को नई दिशा थी। दोनों ने समाजवादी विचारधारा के अनुरूप नवनिर्माण के लिए सोशलिस्ट पार्टी बनाई थी। आपातकाल के दौरान जयप्रकाश नारायण (जेपी) के आह्वïन पर समग्र क्रांति की घोषणा हुई थी, तब उनके साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भी गिरफ्तारी दी थी।

    शिवपाल ने अपनी ही पार्टी पर बोला हमला कहा, सपा में हैं कुछ लुटेरे, उनसे सावधान रहें

    इसके अलावा समाजवादी पार्टी नई पीढ़ी और शोधार्थियों को राम मनोहर लोहिया के विचारों की जानकारी देने के लिए उनकी पुण्य तिथि (12 अक्टूबर) पर उनके 50 ऐतिहासिक भाषणों की सीडी व डीवीडी जारी करेगी।