Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवपाल ने अपनी ही पार्टी पर बोला हमला कहा, सपा में हैं कुछ लुटेरे, उनसे सावधान रहें

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2016 08:56 PM (IST)

    सिंचाई मंत्री और सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने फिर अपनी ही पार्टी के लोगों पर निशाना साधा। कहा कि सपा में कुछ लुटेरे हैं, जो गलत काम कर रहे हैं।

    मैनपुरी (जेएनएन)। सिंचाई मंत्री और सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने फिर अपनी ही पार्टी के लोगों पर निशाना साधा। कहा कि सपा में कुछ लुटेरे हैं, जो गलत काम कर रहे हैं। कार्यकर्ता ऐसे लोगों से सावधान रहें, उनसे दूरी बनाकर रखें। श्री यादव सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने करहल पहुंचे थे। यहां मौजूद कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि कभी-कभी सरकार के लोग ही गलत काम कर जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खून की दलाली' वाले बयान पर राहुल को मिला अखिलेश का साथ

    उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं से जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि जिताऊ और साफ-सुथरी छवि के उम्मीदवार को टिकट दिया जाए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब सपा के जिला कार्यालय पर शनिवार और रविवार को लोगों की शिकायतें विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि सुनकर उनका निराकरण करेंगे।

    www.samajwadisp.in पर होगा समाजवादी स्मार्टफोन का पंजीकरण