Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    www.samajwadisp.in पर होगा समाजवादी स्मार्टफोन का पंजीकरण

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2016 09:03 PM (IST)

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मौके पर आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की नवीनीकृत वेबसाइट के साथ आईटी व स्टार्ट अप नीति के मोबाइल एप का भी शुभारम्भ किया।

    लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के मिशन 2017 की नींव आज रख दी। लोक भवन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज समाजवादी स्मार्टफोन योजना के वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया। इस पोर्टल की मदद से लोग 2017 में मिलने वाले स्मार्टफोन की आज से बुकिंग कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने इस मौके पर आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की नवीनीकृत वेबसाइट के साथ आईटी व स्टार्ट अप नीति के मोबाइल एप, समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली के तहत जनसुनवाई की निगरानी के लिए विकसित मोबाइल एप और यातायात प्रबंधन के लिए तैयार मोबाइल एप का भी शुभारम्भ किया।

    यह भी पढ़ें- सीएम अखिलेश ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का किया रियलिटी चेक

    इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में निवेशकों के ऑनलाइन पंजीयन के लिए वेब पोर्टल का भी शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाजवादी स्मार्टफोन योजना विश्व की सबसे बड़ी नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरण योजना है। इसके पात्र लाभार्थी एक महीने तक इसके पोर्टल www.samajwadisp.in पर पंजीकरण करा सकेंगे।

    प्रमुख मायावती और बीजेपी पर तीखे हमले

    समाजवादी स्मार्टफोन योजना के वेब पोर्टल का शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती और बीजेपी पर तीखे हमले किये । उन्होंने कहा कि अभी तो समाजवादी सरकार को कई योजनाओं का एलान करना बाकी है, अभी तो हमने अपना घोषणा पत्र भी नही बनाया लेकिन हमारे विरोधी बेचैन होने लगे हैं । इसलिए रैली में नकदी बांटने की बात कही जा रही है ।

    यह भी पढ़ें- इटावा लायन सफारी में शेर का कुनबा बढ़ा, दो शावकों का जन्म

    मायावती का नाम लिए बगैर कहा कि उन्हें तो नकदी का पुराना शौक है। जो उनकी पार्टी छोड़ कर जाते हैं वो भी नकदी वसूले जाने की बात कहते हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी रैली ऐसी होती हैं कि उनमे कई लोगों की जान चली जाती है । मायावती पर शब्दबाण चलाते हुए कहा कि जो अपने हित में राज्य के बंटवारे की बात कर सकता है वह देश बांटने की भी बात कर सकता है । उन्होंने कहा वह मुसलमानों से कह रही हैं की सपा बाँट चुकी है लेकिन मुस्लिम जानते हैं कि सपा उनके कितने पास है । कटाक्ष किया की बहुमत की सरकार नही बनने पर क्या गारंटी है कि बसपा भाजपा मिलकर न सरकार बनायें ।

    किसको मिलेगा लाभ

    -यह योजना 2017 में होने वाले चुनावों के बाद शुरू की जायेगी
    -इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के लिए एक सीमा निर्धारित की गयी है
    -18 वर्ष से ज़्यादा की उम्र वाले लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं
    -इसके साथ ही उनका मैट्रिक पास होना अनिवार्य है
    -साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है
    -इसके अलावा जिस परिवार का सालाना वेतन 6 लाख से कम है वे इसका लाभ उठा सकते हैं
    -सरकारी नौकरी वाले परिवार इस योजना का लाभ नही ले सकते.