इटावा लायन सफारी में शेर का कुनबा बढ़ा, दो शावकों का जन्म
इटावा लायन सफारी में आधा दर्जन से अधिक शेरों की मौत के बाद एक अच्छी खबर की है। जेसिका के दोनों शावक स्वस्थ्य हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सीसीटीवी से दोनों शावकों को देखा।
इटावा (जेएनएन)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दौरे के एक दिन पहले इटावा की लॉयन सफारी में शेर का कुनबा बढ़ गया। लायन सफारी में जेसिका ने दो शावकों को जन्म दिया है। फिलहाल दोनों शावक स्वस्थ्य हैं और सीसीटीवी कैमरा से डॉक्टर इनकी निगरानी कर रहे हैं।
इटावा लॉयन सफारी को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसको लेकर वह बेहद गंभीर हैं। इटावा लायन सफारी में आधा दर्जन से अधिक शेरों की मौत के बाद एक अच्छी खबर की है। जेसिका के दोनों शावक स्वस्थ्य हैं। कल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सीसीटीवी से दोनों शावकों को देखा था।
यह भी पढ़ें- 10 हजार रुपये रोज खर्च से सुधर रही शेरनी ग्रीष्मा की हालत
इससे पहले मुख्यमंत्री ने इटावा सफारी पार्क में कल डियर सफारी का उद्घाटन किया। इसके बाद यहां पर डियर का कुनवा बढ़ा दिया गया। एक सप्ताह पहले डियर सफारी में लखनऊ के चिडिय़ाघर से दस चीतल लाये गए थे। इसके बाद उद्घाटन के एक दिन पहले कानपुर चिडिय़ाघर से दस चीतल व पांच सांभर को लाया गया।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के साथ डियर सफारी का उद्घाटन किया और उसके बाद सफारी में चीतल को चारा भी खिलाया। मुख्यमंत्री काफी देर वहां पर रहे और चीतलों के साथ खेलते रहे। उन्होंने सफारी के फेसीटिलेशन केंद्र का भी दौरा किया।
यह भी पढ़ें- अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट लायन सफारी को एक और झटका, नौवें शेर ने दम तोड़ा
उन्होंने शेरनी जेसिका के दो शावकों की गतिविधियों को सीसीटीवी कैमरे पर देखा। इनमें शेरनी दूध पिलाती नजर आ रही थी। मुख्यमंत्री ने जल्द ही तेंदुआ भालू व ऐंटीलोप सफारी शुरू करने का निर्देश दिया। डियर सफारी को 31 एकड़ में बनाया गया है। अभी सफारी के चीतल व सांभर को आम दर्शकों के लिए नहीं खोला गया है। करीब एक माह बाद यह दर्शकों के लिए खोले जाएंगे।
यह भी पढ़ें- गुजरात से सैफई लायन सफारी पहुंचे एक शेर व दो शेरनी
इटावा के सफारी पार्क में हिरनों को चारा डालते मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ खुली जीप से प्रो. रामगोपाल यादव, सांसद धर्मेद्र यादव तथा मंत्री शिवप्रसाद यादव एवं मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने एक साथ सफारी पार्क का नजारा लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।