गायत्री पर कार्रवाई न होने की चिट्ठी राजभवन से ले लो: अखिलेश
दुष्कर्म के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति पर राज्यपाल राम नाईक द्वारा पत्र के सवाल पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पत्र का जवाब राजभवन से ले लीजिए
लखनऊ (जेएनएन)। दुष्कर्म के आरोपी परिवहन मंत्री गायत्री प्रजापति पर अब तक कार्रवाई न होने व राज्यपाल राम नाईक द्वारा पत्र लिखे जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई होगी। अखिलेश ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल को उनके पत्र का जवाब दे दिया है, राजभवन जाकर पत्र की प्रति ले लीजिए।
अखिलेश ने कहा कि ऐसे ही सुलतानपुर का एक मामला है। तफ्तीश चल रही है। एकाध दिन की बात है। सब स्थितियां साफ हो जाएंगी। राजभवन के प्रवक्ता ने राज्यपाल को मुख्यमंत्री का पत्र मिलने की पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को भेजे गए अपने जवाब में गायत्री पर किसी तरह की कार्रवाई का जिक्र न करते हुए इस संबंध में जानकारी जुटाने की बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।