भाजपा में शामिल हो सकते है बसपा के बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य
बीएसपी के बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या और भाजपा के बीच सहमति तकरीबन बन गयी है। जल्दी ही वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
लखनऊ (वेब डेस्क)। बीएसपी के बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या और भाजपा के बीच सहमति तकरीबन बन गयी है। जल्दी ही वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। कल स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। जहां मुलाकात के दौरान यूपी के प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद थे।
स्वामी प्रसाद के जाने से कोई बसपा को नुकसान नहीं, मौर्य गद्दार व स्वार्थी : मायावती
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार आठ अगस्त को स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी में शामिल हो सकते है। वहीं ऐसे कयास लगाया जा रहा है कि मौर्या अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी शामिल होंगे। जहां बीएसपी के तीन और विधायक स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते है।
मायावती को राजनीति का ककहरा तक पता नहीं : स्वामी प्रसाद मौर्य
बता दें, कि बसपा के बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बहुजन लोकतांत्रिक मंच का गठन किया था। वहीं इस्तीफे की घोषणा करते हुए मौर्या ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर संगीन आरोप लगते हुए कहा था कि उन्होंने अम्बेडकर के सपनों को बेचा है। मौर्या ने मायावती पर पार्टी में टिकट बेचने का भी आरोप लगाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।