Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायावती को राजनीति का ककहरा तक पता नहीं : स्वामी प्रसाद मौर्य

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jun 2016 09:57 AM (IST)

    कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद के साथ दिल्ली से लौटे स्वामी प्रसाद ने मायावती पर राजनीति की एबीसीडी तक नहीं आने का आरोप जड़ा।

    लखनऊ (बेव डेस्क)। बहुजन समाज पार्टी का दामन छोड़कर नया राजनीतिक मंच तलाश रहे स्वामी प्रसाद मौर्य आज लखनऊ में बसपा की मुखिया पर जमकर बरसे। कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद के साथ दिल्ली से लौटे स्वामी प्रसाद ने मायावती पर राजनीति की एबीसीडी तक नहीं आने का आरोप जड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में अपने आवास पर स्वामी प्रसाद ने कहा कि मायावती की राजनीति अब बंद हो गई है। अब तो वह सिर्फ पैसे गिनने का काम करें। मौर्य ने कहा कि मायावती को तो राजनीति की एबीसीडी तक नहीं आती है। वह तो मान्यवर कांशीराम की कमाई खा रही हैं।

    यह भी पढ़ें- कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद के साथ लखनऊ लौटे स्वामी प्रसाद मौर्य

    स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस समय मायावती बेहद दबाव में हैं। उनको राजनीति का ककहरा तक नही पता है। इसी कारण से वह मेरे पार्टी छोडऩे के बाद बेहद दबाव में हैं। अपने को बड़ा नेता बनाने वाली मायावती ने अब तक मेरे पार्टी छोडऩे के बाद दो बार मीडिया को संबोधित किया है। इससे पहले तो वह मीडिया को गाहे-बगाहे बुलाती थीं। स्वामी प्रसाद ने कहा मायावती का आचरण जग-जाहिर है। फिलहाल वह बेहद दबाव में हैं।

    यह भी पढ़ें- सियासी संरक्षण की तलाश में स्वामी प्रसाद मौर्य

    मायावती ने बहुजन समाज पार्टी को टिकट बेचने का बाजार बनाया है। अब मायावती का जनाधार खिसक चुका है। मायावती ने बाबा साहब के मिशन को मायावती ने बेचा है, जिससे मायावती के खिलाफ कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। स्वामी प्रसाद ने कहा कि बिना मेरी मौजूदगी के मायावती की बैठक अवैध है।

    स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब मैं अगली रणनीति का खुलासा कुछ दिन में करूंगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का ओबीसी और दलित समाज मेरे साथ है। मैंने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं, बस कुछ दिन का इंतजार है, सभी को पता चल जाएगा।

    यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद के जाने से कोई नुकसान नहीं, मौर्य गद्दार व स्वार्थी : मायावती

    उन्होंने कहा कि आज भी मायावती ने लखनऊ में जो बैठक की है, उसमें तमाम विधायक नहीं पहुंचे हैं। इसके अलावा कई विधायकों को मैंने मीटिंग में जानबूझकर भेजा है, जिससे कि उनकी अगली रणनीति पता चले। अब स्वामी प्रसाद मौर्य लखनऊ में एक जुलाई को अपने समर्थकों के साथ बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि यह उनका शक्ति प्रदर्शन होगा। उनको भरोसा है कि प्रदेश के हर विधानसभा से इस बैठक में 25-30 लोग पहुंचेंगे।