Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुष्कर्म के दोषियों को इस्लामिक कानून से सजा मिले : आजम

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2016 02:28 PM (IST)

    'फायर ब्रांड मंत्री आजम खां ने बुलंदशहर दुष्कर्म कांड के बाद के बयान पर कायम रहते हुए दुष्कर्म के दोषियों को इस्लामिक कानून के तहत सजा देने की वकालत की है।

    लखनऊ ( जेएनएन)। प्रदेश सरकार के 'फायर ब्रांड मंत्री आजम खां ने बुलंदशहर दुष्कर्म कांड के बाद के बयान पर कायम रहते हुए दुष्कर्म के दोषियों को इस्लामिक कानून के तहत सजा देने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में एक हफ्ते में सजा सुना दी जानी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह बच्चों की मां को लगा प्रेम रोग, छह साल छोटे चार बच्चों के बाप संग हुई फुर्र..


    सचिवालय स्थित कार्यालय में अयोध्या के कुछ साधु-संतों से मुलाकात के बाद आजम ने कहा कि दिल्ली से नेपाल की सीमा तक गंगा को साफ करने के लिए दो साल पहले केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था, मगर केंद्र ने एक रुपये भी नहीं दिया। राज्य सरकार अपने संसाधन से गंगा की सफाई कर रही है। बुलंदशहर दुष्कर्म पर उनके बयान के सवाल पर आजम ने कहा एक दिन में एक तरह की पांच वारदात क्यों? इसके पीछे का सच जानना मंत्री के नाते जिम्मेदारी है।

    लड़की के हाई वोल्टेज ड्रामा से थमी ट्रैफिक की रफ्तार, वीडियो वायरल

    सच्चाई सामने आने पर दोषियों को सख्त कार्रवाई मिलनी चाहिये। दुष्कर्म के दोषियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए, जैसी इस्लाम में कही गयी है। कहा कि सच्चाई जानने की बात उन्होंने कही तो सिर्फ एक दल क्यों परेशान हो उठा। एक शेर के जरिये अपनी बात कहते हुए आजम ने कहा कि वह ठग नहीं हैं। वह नदियों का बंटवारा कर इंसानियत का बंटवारा नहीं करते हैं।

    सुहागरात के बाद खुली पति की पोल, एक फोन से सन्न हो गई पत्नी

    कहा कि मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए आपसी समझौते या अन्य बातों पर वह कुछ नहीं कहेंगे। भाजपा व प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां विकास इसलिए भी नहीं हुआ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगला चुनाव तो अमेरिका से लडऩा है। वह वहां बहुत लोकप्रिय हैं। ऐसे ही जया प्रदा को फिल्म परिषद में नामित किये जाने का सवाल टालते हुए कहा कि काहे बड़े लोगों के बीच में डालते हैं।

    आप लोग जो चाहें कहें
    रामपुर में अपनी ही पार्टी (समाजवादी पार्टी) को डूबता जहाज कहने को लेकर पूछे गए एक सवाल को टालते हुए मंत्री आजम खां ने कहा कि आप लोग जो चाहें कहें और फिर बात का रुख गंगा सफाई की ओर मोड़ दिया।