Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की के हाई वोल्टेज ड्रामा से थमी ट्रैफिक की रफ्तार, वीडियो वायरल

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2016 02:33 PM (IST)

    काेलकाता की प्रिया को पटना में इतना गुस्सा आया कि उसने बीच सड़क पर एक युवक की पिटाई कर दी। युवक का कसूर यह था कि उसने प्रिया को नो पार्किंग जोन में रिक्शा रोकने से मना किया था।

    Hero Image

    पटना [वेब डेस्क]। राजधानी के होटल मौर्या के निकट सोमवार को एक लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा चर्चा में रहा। लड़की ने बीच सड़क पर एक युवक पर लात-घूंसों व सैंडिल की बरसात कर दी। दरअसल, 'नो पार्किंग जोन' में लड़की अपना रिक्शा रोकना चाहती थी, जिसके लिए युवक मना कर रहा था। इससे लड़की को गुस्सा आ गया। इस घटना का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के मौर्या होटल के पास सड़क पर एक युवक नो पार्किंग जोन में गाड़ियों को क्रेन से उठाने के लिए तैनात था। इसी समय एक कोलकाता की रहने वाली प्रिया मुखर्जी नो पार्किंग जोन में रिक्शा खड़ा करवाने लगी। युवक ने उसे रोका। इससे नाराज प्रिया ने युवक की बीच सड़क पर ही धुनाई कर दी।

    बीच सड़क पर लड़की द्वारा इस पिटाई को देख पहले तो लोगों ने समझा कि यह छेड़खानी का मामला है। लेकिन, जल्दी ही बात समझ में आ गई। इस दौरान कुछ मिनटों के लिए घटना-स्थल पर ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस ने पहुंचकर यातायात को सामान्य किया। प्रिया ने बीच-बचाव करने आई पुलिस को भी खरी-खोटी सुनाई।

    इस बाबत पूछने पर प्रिया मुखर्जी ने युवक पर आरोप लगाया कि उसने नो पार्किंग जोन में रिक्शा रोकने पर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद उसे गुस्सा आ गया।