सुहागरात के बाद खुली पति की पोल, एक फोन से सन्न हो गई पत्नी
शादी हो गई। सुहागरात भी मन गई। लेकिन पति का असली चेहरा छुपा रहा। अकस्मात एक फोन ने पत्नी के सारी खुशियों पर पानी फेर दिया और पति का सच सामने आ गया।
गुड़गांव (जेएनएन)। इस युवती ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जिससे वह प्यार कर रही है उसका असली सच वह सुहागरात मनाने के बाद जान पाएगी। जब युवती को पति की सच्चाई पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल, युवक पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। पूरा मामला गुड़गांव सेक्टर-18 क्षेत्र का है।
प्यार में फंसाकर कर ली शादी
युवती का कहना है कि उसकी आलोक से वर्ष 2013 में मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच जान पहचान हुई और वे एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। पीड़िता ने बताया है कि आलोक ने उसके सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा। शादी के प्रस्ताव को युवती ने स्वीकार कर लिया।
दोस्त की पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था, और एक दिन...
पुलिस की माने तो प्रेमिका मूलरूप से उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली है और काफी समय से गुड़गांव के एक कॉल सेंटर में काम कर रही है।
वहीं पर महाराजगंज का ही रहने वाला आलोक नामक युवक काम करता है। वर्ष 2013 में दोनों के बीच जान पहचान हुई और वे एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए।
मंंदिर में की थी शादी, नहीं हैं कोई तस्वीर
पीड़ित युवती के मुताबिक, शहर के ही एक मंदिर में जाकर आलोक ने उससे शादी कर ली। इसके बाद दोनों सेक्टर-17 स्थित सुखराली गांव में बतौर पति-पत्नी रहने लगे।
ममेरे 'भाई-बहन' बन गए पति-पत्नी, 20 साल बाद खुला यह ‘राज’
यूं हुआ शक
पीड़िता का आरोप है कि आलोक अपने मोबाइल से हमेशा किसी से बात करता था। जब उसे शक हुआ तो उसने हकीकत जाननी चाही। पता चला कि युवक पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। सच्चाई सामने आने पर युवती ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस को दी। वहीं पुलिस के चंगुल में फंसते देख आरोपी युवक फरार हो गया है।
थाना सेक्टर-18 प्रभारी रामकुमार ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत पर मामला दर्ज कर इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। युवती के पास शादी से संबंधित कोई दस्तावेज या फोटो आदि नहीं हैं, जिससे जांच में कुछ दिक्कतें आ रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।