प्रधानमंत्री मोदी इस बार दशहरे पर लखनऊ में करेंगे रावण दहन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ की ऐशबाग की विश्व प्रसिद्ध रामलीला में शामिल होंगे और रावण पुतला दहन कार्यक्रम का भी गवाह बनेंगे।
लखनऊ (वेब डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दशहरा मनाएंगे। बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व दशहरा पर पीएम मोदी लखनऊ में रावण दहन के भी गवाह बनेंगे। लखनऊ की ऐशबाग की विश्व प्रसिद्ध रामलीला में शामिल होंगे और रावण पुतला दहन कार्यक्रम का भी गवाह बनेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दशहरा पर 11 अक्टूबर को लखनऊ आगमन के कार्यक्रम को देखते हुए राजधानी में तैयारी तेज कर दी गई है। लखनऊ की विश्व विख्यात श्रीरामलीला समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा है। जिसको प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्वीकार भी कर लिया है।
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन खत्म होने तक पीएम मोदी ने नहीं पिया एक घूंट पानी
प्रधानमंत्री के श्रीरामलीला समिति के कार्यक्रम में ऐशबाग में आने की संभावना को देखते हुए आज दिन में आईजी जोन सतीश गणेश ने ऐशबाग रामलीला मैदान का निरीक्षण किया है। सतीश गणेश ने रामलीला ग्राउंड भी भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद कल गृह विभाग की बैठक होगी। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर गृह विभाग की समन्वय समिति की बैठक कल मुख्य सचिव राहुल भटनागर के साथ होगी।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हंगामा
श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष हरिशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि समिति की तरफ से रामलीला के दौरान दशहरे के दिन आने के लिए पीएम को आमंत्रण भेजा गया था। इस बार हमारे निमंत्रण को प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्वीकार कर लिया है। इसी क्रम में आईजी सतीश गणेश ने ऐशबाग रामलीला मैदान का निरीक्षण भी किया था। अब पुलिस की पड़ताल शुरू हो रही है।
यह भी पढ़ें- भारत कभी जमीन का भूखा नहीं रहा, भारत की एक वैश्विक साख: पीएम
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दशहरा लखनऊ में मनाएंगे। प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को लखनऊ में ऐशबाग की विश्व प्रसिद्ध रामलीला में शामिल होंगे और रावण पुतला दहन कार्यक्रम का भी गवाह बनेंगे। प्रधानमंत्री इस बार दिल्ली के रामलीला में शामिल नहीं होंगे। वैसे अमूमन प्रधानमंत्री दिल्ली के रामलीला में शामिल होते हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब कोई प्रधानमंत्री लखनऊ में दशहरा मनाएंगे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी त्योहारों को अपने संसदीय क्षेत्र में ही मनाते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।