Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत कभी जमीन का भूखा नहीं रहा, भारत की एक वैश्विक साख: पीएम

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Sun, 02 Oct 2016 06:28 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में प्रवासी भारतीय केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत कभी जमीन का भूखा नहीं रहा।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में प्रवासी भारतीय केंद्र का उद्धाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज विश्व में भारत की एक अलग साख बनी है। उन्होंने कहा कि सिर्फ शब्दों से नहीं बल्कि व्यवहार से हमारी प्रतिष्ठा बढ़ी है और हम वो लोग हैं जो दूसरों के लिए जीते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री ने विश्व में भारतीय समुदाय से जुड़ने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि प्रवासी भारतीयों को संख्या की जगह उन्हें शक्ति के रूप में देखने की जरूरत है और प्रवासी लोगों के मन में ये भावना भरनी होगी कि देश आपको कभी भूल नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि विदेशी भूमि पर रहने वाले भारतीयों से संपर्क स्थापित होने से देश और उनके बीच आत्मीयता का उदय हुआ है।

    पढ़ें- स्वच्छ भारत अभियान के दो वर्ष पूरे, जानें- कितना बदल गया देश

    पीएम ने कहा कि भारत कभी जमीन का भूखा नहीं रहा और दुनिया में भारत के लिए जिज्ञासा बढी। उन्होंने कहा कि भारत मानवता के मुद्दों पर भारत ने अपनी अलग साख बनाई। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि अटल जी ने प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआत की थी, जिसे हम हर वर्ष निर्बाध रूप से मनाते हैं।

    पीएम मोदी ने कहा कि विश्व के कई देशों में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं और किसी भी देश को भारतीयों से कोई दिक्कत नहीं रही। पीएम ने कहा कि हम वो लोग हैं जो दूसरों के लिए मरते हैं और अपनापन ही भारतीयों की विशेषता है। गांधी जी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश की पुकार गांधी जी को वापस स्वदेश लायी। पीएम ने कहा कि हम ब्रेन ड्रेन को ब्रेन गेन में बदल सकते हैं।

    इस अवसर पर पीएम ने विदेश मंत्रालय के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मानवता के मुद्दे पर भारत के विदेश विभाग ने अपनी एक प्रतिष्ठा स्थापित की है। योग का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि पूरे विश्व मेम योग के प्रति श्रद्धा बढ़ी है। कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश राज्य मंत्री जनरल वी.के सिंह सहित अन्य मंत्री भी उपस्थित रहे।

    पढ़ें-पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज, देश कर रहा नमन