Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री की जयंती आज, देश कर रहा नमन

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sun, 02 Oct 2016 01:30 PM (IST)

    देश में अकाल के दौरान लोगों से एक दिन का व्रत रखने की अपील करने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री की जयंती के अवसर पर पूरा देश उन्‍हें नमन कर रहा है।

    नई दिल्ली। जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज 112वीं जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरा देश लाल बहादुर शास्त्री को नमन कर रहा है। पीएम ने विजयघाट पर जाकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य भाजपा नेताओं ने महात्मागांधी व लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर नमन। Remembering Lal Bahadur Shastri ji on his birth anniversary. pic.twitter.com/i6CToD1Zur

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2016

    जब देश के कई हिस्सों में भयानक अकाल पड़ा था तब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने वाले लाल बहादुर शास्त्री ने देश के सभी लोगों को खाना मिल सके इसके लिए सभी देशवासियों से हफ्ते में 1 दिन व्रत रखने की अपील की थी।

    भारत के स्वाधीनता संग्राम सेनानी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने कभी शासकीय वाहनों का उपयोग व्यक्तिगत कामों के लिए नहीं किया था। सख्त प्रशासन और पाकिस्तान के साथ ताशकन्द में युद्ध समाप्ति के समझौते के लिए प्रसिद्ध लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को मुगलसराय में हुआ था। उनके पिता का नाम मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव था। वर्ष 1928 में उनका विवाह गणेश प्रसाद की पुत्री ललिता से हुआ था। वे 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर कई महत्वपूर्ण कार्य किए।

    पीएम मोदी लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे विजयघाट

    उत्तराखंड: राजभवन में राज्यपाल ने बापू और लाल बहादुर शास्त्री को किया याद