नया पोस्टर- भाजपा समर्थकों की ललकार, अबकी बार योगी की सरकार
गोरखपुर में सांसद योगी आदित्यनाथ के काफी समर्थक उनको सीएम उम्मीदवार बनाने के लिए पोस्टर के साथ सड़क पर उतर पड़े।
लखनऊ (वेब डेस्क)। गोरखपुर के फर्टिलाइजर प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल रैली के बाद सांसद योगी आदित्य नाथ के समर्थक पोस्टर वार में कूद पड़े। कल पीएम की रैली के बाद सांसद योगी आदित्यनाथ के काफी समर्थक उनको सीएम उम्मीदवार बनाने के लिए पोस्टर के साथ सड़क पर उतर पड़े।
इस पोस्टर के साथ मार्च पर रहे इन समर्थकों ने योगी आदित्य नाथ को सीएम उम्मीदवार बनाने के नारे भी लगाये। इस पोस्टर पर लिखा गया है. अयोध्या, काशी और मथुरा की है ललकार, अबकी बार योगी की सरकार।
यह भी पढ़ें- मोदी के आने से एक दिन पहले गोरखपुर में फिर लहराया योगी का पोस्टर
पोस्टर में योगी को राम का अवतार दिखाया गया है। उस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह के फोटो लगाया गया है।
यह भी पढ़ें- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने पोस्टर निकाल किया प्रदर्शन, योगी को बताया हनुमान
इन सभी के बीच में महंत योगी आदित्यनाथ को राम बनाकर दिखाया गया है।वहीं राम के तरकश में जितने तीर लगाए गए हैं, उनके नाम भी दर्शाए गए है। सत्य, धर्म, हिन्दुत्व, राष्ट्र व मर्यादा दिखाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।