Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने पोस्टर निकाल किया प्रदर्शन, योगी को बताया हनुमान

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2016 12:54 PM (IST)

    भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा गोरखपुर की तरफ से शुक्रवार को एक पोस्टर जारी किया गया। पोस्टर में योगी आदित्यनाथ को हनुमान के रूप में चित्रित करते हुए हाथ में पहाड़ की जगह राममंदिर दिखाया

    गोरखपुर (जेएनएऩ)। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा गोरखपुर की तरफ से शुक्रवार को एक पोस्टर जारी किया गया। पोस्टर पर सबसे ऊपर ईद मिलन समारोह लिखा हुआ है। उनके नीचे अंग्रेजी में मिशन 2017 और उसके नीचे सारा यूपी डोल रहा है, योगी योगी बोल रहा है, 2017 में योगी आएंगे, राम मंदिर बनवाएंगे, मुस्लिम समाज निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका दर्ज कराएंगे जैसे नारे लिखे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक करें

    पोस्टर में योगी आदित्यनाथ को हनुमान के रूप में चित्रित करते हुए हाथ में पहाड़ की जगह राममंदिर दिखाया गया है। पोस्टर में ही बसपा प्रमुख मायावती, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राहुल गांधी और असददुदीन ओवैसी को कार्टून के माध्यम से दिखाया गया है। कार्टून के नीचे सभी के पार्टी के नाम लिखे गए हैं।
    भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य इरफान अहमद द्वारा जारी इस पोस्टर को लेकर मोर्चा के सदस्यों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया।

    यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश की राजनीति के अन्य समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक करें