प्रदेश विकास में अड़चन नहीं, केंद्र जितनी जमीन मांगेगा देंगे : अखिलेश
गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री का स्वागत करने पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के विकास में किसी प्रकार की अड़चन नहीं आने देंगे।
गोरखपुर (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास में किसी भी प्रकार की अड़चन नहीं आने देंगे। चाहें वह एम्स हो या कल-कारखाना। इसके लिए केंद्र सरकार जितनी जमीन मांगेगी, उतनी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में भी दौड़ने वाली सरकार की जरूरत
उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समाचारों के लिये यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक करें
नौजवान-बेरोजगार की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी बात को विकास पर लाकर केंद्रित कर दिया। उन्होंने कहा कि एम्स के लिए गोरखपुर में केंद्र सरकार को दो जगह जमीन उपलब्ध कराई गई है। एम्स के लिए गन्ना शोध संस्थान में उन्होंने कीमती जमीन दी है। अगर यहां भी जमीन कम पड़ती है, तो और उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश में जहां भी एम्स और कल-कारखाना के लिए जमीन मांगेगी उपलब्ध कराई जाएगी। रायबरेली में एम्स का प्रस्ताव होने के बाद भी जमीन नहीं मिली थी। इसके चलते निर्माण कार्य ठप पड़ा था। सपा की सरकार आते ही रायबरेली में एम्स के लिए भूमि उपलब्ध करा दी गई। एयरपोर्ट पर स्वागत करने पहुंचे सपा प्रत्याशियों और पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में निकलें। लोगों से मिलें, काम करें और हर एक व्यक्ति तक प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाएं। सीट निकालें, इसके बाद हमसे मिलें। मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी भी मौजूद थे।
हाइलाइट्स
- सुबह 9.50 बजे एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री और राज्यपाल।
- एक घंटा बाद सुबह 10.50 बजे एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री।
- सुबह 11.00 बजे फर्टिलाइजर के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री।
- दोपहर 11.05 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो गए मुख्यमंत्री।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।