योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रवक्ता ने कहा, हर वोटिंग लिस्ट में होती है गड़बड़ी
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान आज सूबे की राजधानी के साथ ही 25 जिलों में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की तमाम शिकायतें आने से माह ...और पढ़ें
लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में लाखों मतदाताओं का नाम लिस्ट से गायब होने के प्रति प्रदेश सरकार जरा भी गंभीर नहीं है। दोपहर बाद इलाहाबाद में मतदान करने पहुंचे प्रदेश सरकार के प्रवक्ता तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि हर चुनाव में वोटर लिस्ट में थोड़ी-बहुत गड़बड़ी होती है।
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान आज सूबे की राजधानी के साथ ही 25 जिलों में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की तमाम शिकायतें आने से माहौल काफी गरम हो गया। लखनऊ में कई जगह पर मतदाताओं ने जिला प्रशासन के अधिकारियों का घेराव भी किया। प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह का नाम भी मतदाता सूची था।
इस मामले में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। वहीं प्रदेश सरकार का कहना है कि वोटर लिस्ट में थोड़ी बहुत गड़बड़ी होती रहती है। इलाहाबाद में प्रदेश सरकार के प्रवक्ता तथा स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने आज दोपहर के बाद मतदान करने के बाद कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी को बढ़त मिल रही है।
उन्होंने प्रदेश के कई जिलों में मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि हर चुनाव में मतदाता सूची में थोड़ी बहुत गड़बड़ी होती है। विपक्ष हताश और निराश है। इसी कारण आरोप लगा रहा है।
यह भी पढ़ें :मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी, पीएम के प्रस्तावक व कलराज मिश्र का नाम गायब
ईवीएम में धांधली पर विपक्ष के आरोपों को भी उन्होंने निराधार करार दिया। सिद्धार्थनाथ सिंह ने उलटे सवाल पूछा कि जब चुनाव जीते, तब क्यों नहीं थी ईवीएम में गड़बड़ी। अब विपक्ष हार रहा है तो अनर्गल आरोप लगा रहा है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में भाजपा मेयर पद प्रत्याशी मृदुला जायसवाल को जिला प्रशासन की हिदायत
उन्होंने इस बात की उम्मीद जताई कि लोकसभा, विधानसभा के बाद निकायों में पार्टी की भारी जीत होगी। वहीं राम मंदिर निर्माण पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा तो कहां बनेगा राम मंदिर। कोर्ट का फैसला आने या आपसी बातचीत से राम मंदिर बनेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।