Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायावती ने राजबब्बर को बताया दलबदलू व शीला दीक्षित को वयोवृद्ध

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2016 05:45 PM (IST)

    बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आज उत्तर प्रदेश को लेकर कांग्रेस के कदम की जमकर आलोचना करने के साथ खिल्ली भी उड़ाई।

    लखनऊ (वेब डेस्क)। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की नई टीम की बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने आज खिल्ली उड़ाई। लखनऊ में मायावती ने कांग्रेस को जनता को हमेशा से गुमराह करने वाली पार्टी बताया है।

    बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आज उत्तर प्रदेश को लेकर कांग्रेस के कदम की जमकर आलोचना करने के साथ खिल्ली भी उड़ाई। मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तो उत्तर प्रदेश में बर्बाद व दीवालिया हो चुकी है। यहां पर न तो पार्टी का संगठन है और न ही कद्दावर नेता हैं। यूपी में कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं है। इसी कारण बाहरी लोगों को प्रदेश का अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री प्रत्याशी बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- अरुणाचल मामले में बोलीं मायावती, केंद्र जितनी जल्दी सबक सीखे उतना बेहतर

    मायावती ने कहा कि राजबब्बर एक दलबदलू नेता हैं। उन्होंने शीला दीक्षित को वयोवृद्ध नेता बताते हुए कहा है कि वह तो करोड़ों के भ्रष्टाचार के मामले में फंसी हैं। दिल्ली में उनके मुख्यमंत्री पद पर रहते दलितों के विकास का पैसा घोटाले की भेंट चढ़ गया। शीला दीक्षित को अब उत्तर प्रदेश के सीएम पद का उम्मीदवार घोषित करके कांग्रेस ने यूपी के लोगों की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया है।

    यह भी पढ़ें- नया पैंतरा : उत्तर प्रदेश विजय को मायावती ने मैदान में उतारी भारी भरकम टीम

    मायावती ने कहा कि कांग्रेस के पास उत्तर प्रदेश में कोई चेहरा नहीं है। यहां पर कांग्रेस दिवालिया और खोखली हो चुकी है। मायावती ने कहा कि जो भी चेहरे कांग्रेस ने उतारे हैं वह जनता को गुमराह करने के लिए हैं।