Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरुणाचल मामले में बोलीं मायावती, केंद्र जितनी जल्दी सबक सीखे उतना बेहतर

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jul 2016 03:51 PM (IST)

    अरुणाचल प्रदेश में दलबदल को प्रोत्साहित करने के मामले में बुधवार को मायावती ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

    लखनऊ (वेब डेस्क)। बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने अरुणाचल प्रदेश में दलबदल को प्रोत्साहित करने के मामले में उच्चतम न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संविधान की मंशा के अनुसार सही काम करने का सबक जितनी जल्दी सीखे उतना ही देशहित में बेहतर होगा। मायावती ने कहा कि इससे पहले उत्तराखंड में भी ऐसा साफ तौर पर लगा था कि केन्द्र की सरकार संविधान की सही मंशा के अनुसार काम नहीं कर रही है। जिसमें भी उच्च न्यायालय ने काफी सही व सख्त फैसला सुनाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक करें

    बीएसपी अध्यक्ष मायावती जी ने अरुणाचल प्रदेश में राजभवन के माध्यम से दलबदल को प्रोत्साहित करके वर्तमान सरकार को हटा देने के फैसले का स्वागत करते हुये इसे एक ऐतिहासिक व मील का पत्थर साबित होने वाला निर्णय बताया है।

    बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट की पाँच जजों की पीठ ने आज अपने एक फैसले में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के उन सभी फैसलों को रद कर दिया जिसके माध्यम से वहां राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था। साथ ही कोर्ट ने 15 दिसम्बर 2015 की स्थिति को बहाल करते हुये वहां पूर्व की कांग्रेस सरकार को बहाल कर दिया है। यह पहला मौका है जब पुरानी सरकार को तब बहाल कर दिया गया है जब नयी सरकार ने उसकी जगह लेकर करीब सात महीने तक काम कर लिया हो।

    उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक करें