Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर को जान से मारने की धमकी

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2016 12:06 PM (IST)

    सांसद कौशल किशोर को फोन पर जान से मार देने की धमकी मिली है। उनको फोन पर धमकी देने वाले ने कहा कि तुम ज्यादा दिन के मेहमान नहीं हो।

    लखनऊ (जेएनएन)। भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर को जान से मारने की धमकी मिली है। कौशल किशोर लखनऊ जिले के मोहनलालगंज से सांसद हैं। इससे पहले भी उनको धमकी मिली थी।

    लखनऊ में काकोरी के निवासी मोहनलालगंज लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर को फोन पर जान से मार देने की धमकी मिली है।

    बीजेपी सांसद को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

    उनको फोन पर धमकी देने वाले ने कहा कि तुम ज्यादा दिन के मेहमान नहीं हो। कौशल किशोर को धमकी कल शाम को मोबाइल नंबर 7351911034 से शाम पांच बजे मिली। इससे पहले भी उनको कुछ महीने पहले धमकी मिली थी। इसके बाद भी लखनऊ पुलिस अब करवाई के लिए तहरीर आने का इंतजार कर रही है। पुलिस को इंतजार करता देख कौशल किशोर ने मोहनलालगंज थाने में इसकी तहरीर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को उड़ाने की धमकी, उन्नाव से कॉल

    सांसद कौशल किशोर ने कहा कि इससे पहले उन्हें एसएमएस धमकी मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि कल शाम सवा 5 बजे के करीब पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली।

    फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह को जान से मारने की धमकी

    बीते वर्ष नवंबर में उनको एसएमएस से धमकी मिली थी। इससे पहले उन्हें एसएमएस से धमकी देने वाले ने खुद को आईएसआईएस का एजेंट बताकर धमकी भरा एसएमएस भेजा था।