बीजेपी सांसद को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज
घोसी के सांसद हरिनारायण राजभर ने पुलिस को तहरीर दी है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। तहरीर में उन्होंने बताया है कि इसके लिए धमकी देने वाले युवक ने समय भी बताया है।
मऊ (जेएनएन)। मऊ के घोसी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद को कल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है।
मऊ में घोसी के सांसद हरिनारायण राजभर ने पुलिस को तहरीर दी है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। तहरीर में उन्होंने बताया है कि इसके लिए धमकी देने वाले युवक ने समय भी बताया है।
फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह को जान से मारने की धमकी
इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 504, व् 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच को शुरू कर दिया है। सांसद को आसवासन दिया है कि जल्द ही धमकी देने वाले को गिरफ्तर कर जेल भेजने का काम किया जायेगा। सांसद के मुताबिक कल सुबह वो कार्यक्रम में थे तभी उनके मोबाइल फोन पर एक युवक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को उड़ाने की धमकी, उन्नाव से कॉल
जान से मारने की धमकी के बाद सांसद परेशान हो गये। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपने प्रतिनिधि के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को अपने लेटर पैड पर कार्रवाई करने के साथ-साथ सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। पुलिस के मुताबिक बीजेपी सासंद ने हरिनारायण राजभर ने तहरीर दिया है जिसके आधार पर कोतवाली में 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में कार्यवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।