वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को उड़ाने की धमकी, उन्नाव से कॉल
करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। वाराणसी में पुलिस को 100 नंबर पर यह कॉल उत्तर प्रदेश के ही उन्नााव से मिली है।
लखनऊ। करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। वाराणसी में पुलिस को 100 नंबर पर यह कॉल उत्तर प्रदेश के ही उन्नााव से मिली है।
मंदिर को बम से उड़ाने की सूचना पर कल रात से ही पुलिस ने मंदिर परिसर की तलाशी ली। कल शाम करीब आठ बजे 100 नंबर पर कॉल आई की संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस कॉल के बाद पुलिस कंट्रोल रूम में खलबली मच गई। लंका थाना प्रमुख ने जब उस नंबर पर फोन किया तो उधर से लगातार सवालों के जबाब मिल रहे थे। फोन करने वाला व्यक्ति लगातार मंदिर व हिंदुओं के विरोध की बात कर रहा था।
सर्तकता को ध्यान में रखकर पुलिस ने मंदिर परिसर का चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। पुलिस ने बताया तलाशी में कुछ निकला नहीं। पुलिस ने कॉल करने वाले व्यक्ति के बारे में जब सर्विलांस के माध्यम से पता लगाया तो मालूम हुआ कि उन्नाव जिले के बांगरमऊ निवासी जावेद के फोन से कॉल आई है। जावेद ने पुलिस को बताया कि वह नमाज पढऩे मस्जिद में गया था। इस दौरान किसी ने उसके फोन से कॉल कर दी। हालांकि पुलिस ने कॉल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं लिखी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।