Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर के निकट टूटी रेल पटरी की जांच के लिए सीबीआइ को पत्र

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sat, 07 Jan 2017 11:13 PM (IST)

    आरपीएफ के महानिदेशक एसके भगत ने सीबीआइ को पत्र लिखकर कानपुर में रेल पटरी टूटने के मामले की जांच करने की मांग की है।

    लखनऊ (जेएनएन)। कानपुर के निकट एक जनवरी को रेल पटरी पर से फिश प्लेट और लचीले क्लिप हटे हुए पाए गए। रेलवे को संदेह है कि नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया था। आरपीएफ के महानिदेशक एसके भगत ने सीबीआइ को पत्र लिखकर इस मामले की जांच करने की मांग की है। गैंगमेन के एक गश्ती दल ने फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज खण्ड के कल्याणपुर और मन्धना रेलवे स्टेशनों के बीच पाया कि फिश प्लेटों को हटा दिया गया है और पटरियों को भी क्षति पहुंचाई गई है। रेलवे को संदेह है कि दो जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखनऊ रैली से पहले असामाजिक तत्वों ने नुकसान पहुंचाने की नीयत से इस कार्य को अंजाम दिया था। आरपीएफ महानिदेशक ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है और इसका विस्तार राष्ट्रीय फलक पर है, इसलिए हमने सीबीआइ से मदद लेने का निर्णय किया है क्योंकि उनके पास विशेषज्ञ हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंख खुली तो ट्रेन की छत उड़ चुकी थी, सुनिए ट्रेन हादसे के पीड़ितों की जुबानी

    पटरी या पहिए में गड़बड़ी से हुआ रूरा ट्रेन हादसा

    कानपुर देहात के रूरा इलाके में गत 28 दिसंबर को सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच पूरी हो गई है। रेल संरक्षा आयुक्त एक माह में इसकी रिपोर्ट सौंप देंगे। इस मामले में उन्हें कोई मानवीय भूल नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि मैटेरियल फाल्ट (पटरी, कोच या पहिया) की वजह से यह हादसा हुआ है। जांच में कई तथ्य सामने आ चुके हैं। दिल्ली में एक बार फिर पूछताछ की जाएगी। इस हादसे में सौ से ज्यादा यात्री घायल हो गए थे। रेल संरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार पाठक ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पत्रकारों को बताया कि उन्होंने रेलकर्मियों व ट्रेन के स्टाफ से दुर्घटना के बाबत पूछताछ की है।

    हादसों से बचने के लिए रेल इंजन में सफर कर रहे हैं अधिकारी

    रेल संरक्षा आयुक्त ने रूरा में जांच के दौरान की गई वीडियोग्राफी को तीन बार देख तकनीकी पहलुओं व कमियों को देखा। घटनास्थल के बनाए गए नक्शे को देख कर्मचारियों से सवाल-जवाब किए। रूरा के एएसएम समेत चार कर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया था। सीआरएस ने शनिवार को पीडब्ल्यूआइ समेत 18 लोगों से पूछताछ की और बयान लिए। वहीं, पुखरायां इलाके में 20 नवंबर को हुई इंदौर-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस दुर्घटना के बाबत रेल संरक्षा आयुक्त ने कहा कि सीआरएस जांच पूरी हो गई है। इसकी जांच रिपोर्ट मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस) को सौंप दी गई है। सीसीआरएस जांच रिपोर्ट को मंत्रालय को सौंपेंगे, जिसके बाद इसे सार्वजनिक किया जाएगा।

    UP Election 2017: विधायक के वाहन से झंडा उतारा, दो बसपा प्रत्याशियों पर मुकदमा

    क्षतिग्रस्त रेल ट्रैक से गुजरी एडीआरएम की ट्रेन

    गोरखपुर-नौतनवां रूट पर यात्री सुविधा व संरक्षा का जायजा लेने पहुंचे लखनऊ के अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) मुकेश कुमार की ट्रेन भी शनिवार को लक्ष्मीपुर स्टेशन के पास क्षतिग्रस्त रेल ट्रैक से होकर गुजर गई। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों ने ट्रैक को नहीं दिखाया। एडीआरएम के जाते ही इस क्षतिग्रस्त ट्रैक से तीन गाडिय़ां गुजर गईं। इस ट्रैक पर तीन दिन से ट्रेनें चल रही हैं। अपर मंडल रेल प्रबंधक शाम को फरेंदा होते हुए लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर, टिकट खिड़की, प्लेटफार्म और क्रासिंग पर लगे रेलवे फाटक व ट्रैक को देखा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सुझाव भी दिया।

    UP Election 2017: पंजाब जा रहा मुंगेर गैंग के हथियारों का जखीरा पकड़ा

    25 किमी बदली जाएगी रेल लाइन

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। अगर रेल फ्रैक्चर होगा तो उसे तुरंत दुरुस्त कराया जाएगा। आनंदनगर से नौतनवां के बीच 25 किमी रेल लाइन को बदला जा रहा है। इस रूट पर नई रेल बिछाई जाएगी। मार्च तक कार्य पूरा हो जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner