Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Election 2017: मथुरा में मुंगेर गैंग के हथियारों का जखीरा पकड़ा

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 08 Jan 2017 11:19 PM (IST)

    विधानसभा चुनाव में खूनखराबे को पंजाब जा रहा हथियारों का जखीरा मुठभेड़ के बाद स्वाट टीम और हाईवे पुलिस ने भरतपुर मार्ग पर पकड़ लिया।

    मथुरा (जेएनएन)। विधानसभा चुनाव में खूनखराबे को पंजाब जा रहा हथियारों का जखीरा मुठभेड़ के बाद स्वाट टीम और हाईवे पुलिस ने भरतपुर मार्ग पर पकड़ लिया। हथियार तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस ने गैंग के दो सदस्य दबोच लिए, जबकि सरगना समेत दो अपराधी भाग निकले। स्वाट टीम ने करीब 20 हथियार पकड़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइकिल चुनाव चिह्न बचाने की कवायद में मजबूत होता अखिलेश का नेतृत्व

    एसएसपी मोहित गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि रात स्वाट टीम को आगरा की ओर से आ रही स्कॉर्पियो में चार अपराधी और अवैध हथियार होने की सूचना मिली थी। इस पर टीम ने भरतपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान आई स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया, तो उसमें सवार लोगों ने गाड़ी को भरतपुर की तरफ दौड़ाना शुरू कर दिया। टीम ने पीछा कर स्कॉर्पियो को घेर लिया। इस पर अपराधियों ने पुलिस पर फायर कर दिया, लेकिन पुलिस ने दो लोगों के साथ गाड़ी को पकड़ लिया।एसएसपी ने बताया कि वीरेश कुमार निवासी मानिकपुर आलीपुर खेड़ा थाना भोगांव मैनपुरी और राधा स्वामी उर्फ राधे-राधे निवासी मक्खनपुर फीरोजाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया। गैंग मुखिया राजा सिंह निवासी मुंगेर बिहार और सचिन यादव निवासी गागई थाना मक्खनपुर फीरोजाबाद फरार हो गए। गाड़ी से 20 हथियार बरामद हुए, जो बिहार के मुंगेर से पंजाब ले जाए जा रहे थे।

    UP Election 2017: विधायक के वाहन से झंडा उतारा, दो बसपा प्रत्याशियों पर मुकदमा

    गाड़ी से 12 कारतूस के खोखे बरामद

    लखनऊ के गोसाईगंज ब्लाक के पूर्व प्रमुख की गाड़ी से 315 बोर कारतूस के 12 खोखे बरामद हुए हैं। कन्नौज पुलिस ने गाड़ी को सीज कर चालक समेत दो को हिरासत में लिया है। उपजिलाधिकारी राजेश यादव शनिवार को इंदरगढ़ तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी बीच तिर्वा से इंदरगढ़ की ओर जा रही गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी पर लगे भाजपा के स्टीकर को उतरवाने के लिए चालक लखनऊ के धर्मेंद्र सिंह को निर्देश देने लगे। इससे चालक भड़क उठा। उपजिलाधिकारी ने संदिग्ध परिस्थितियां देख गाड़ी की तलाशी के निर्देश दिए। तलाशी में गाड़ी से 315 बोर के 12 कारतूस के खोखे बरामद हुए। पूछताछ में चालक पुलिस को कोई जवाब नहीं दे सका। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने गाड़ी को सीज कर दिया। चालक समेत गाड़ी पर सवार इंदरगढ़ निवासी राजू पटेल को हिरासत में ले लिया गया। कोतवाली निरीक्षक आमोद कुमार ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। दोषी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    यूपी इलेक्शन 2017:जानें चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता

    comedy show banner
    comedy show banner