Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलंदशहर से छात्रा का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2016 09:15 AM (IST)

    सोमवार देर शाम वायरल हुए वीडियो में पीडि़त छात्रा कर रही है कि दो लोगों ने उससे दुष्कर्म किया। नोएडा सेक्टर-37 पुलिस ने जहां उसे टरका दिया, वहीं अगौता थाने की पुलिस ने डरा-धमकाया।

    बुलंदशहर(जेएनएन)। अपराधियों पर लगाम कसने में नाकाम हो रही बुलंदशहर पुलिस अब घटनाओं को दबाने और छिपाने में अपनी सारी ताकत लगा रही है। ताजा मामला अगौता थाना क्षेत्र के एक गांव से हुए छात्रा के अपहरण का है। पुलिस ने छात्रा के सिर्फ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। जबकि सोमवार देर शाम वायरल हुए वीडियो में पीडि़त छात्रा कर रही है कि दो लोगों ने उससे दुष्कर्म किया। नोएडा की सेक्टर-37 पुलिस ने जहां उसे टरका दिया, वहीं अगौता थाने की पुलिस ने डरा-धमकाकर तहरीर बदलवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की के हाई वोल्टेज ड्रामा से थमी ट्रैफिक की रफ्तार, वीडियो वायरल

    पुलिस की कहानी
    पुलिस का कहना है कि पीडि़त किशोरी के पिता ने बेटी के अपहरण की तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया था कि रविवार को किशोरी का अपहरण गांव के ही अमित, उसका साथी मुकेश व दो अज्ञात युवकों ने कर लिया था। सीओ सिकंदराबाद यशवीर सिंह ने बताया कि आरोपी पक्ष व पीडि़त पक्ष के खिलाफ पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है। जिसमें मुकदमा भी दर्ज है। पुलिस इस ओर भी जांच कर रही है। पीडि़त की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीडि़ता ने दुष्कर्म संबंधित कोई बात नहीं बताई है।

    छह बच्चों की मां को लगा प्रेम रोग, छह साल छोटे चार बच्चों के बाप संग हुई फुर्र..
    पीडि़ता की जुबानी
    वीडियो में पीडि़त छात्रा कह रही है कि गांव से उसे चार लोग अगवा कर कार में डालकर नोएडा ले गए थे। जहां अमित व मुकेश ने उससे दुष्कर्म किया। फिर वे उसे कहीं और लेकर जा रहे थे। इस बीच किसी का फोन आने पर उसे सेक्टर-37 में कार से उतार कर वे फरार हो गए। उसने थोड़ी दूर पर खड़े पुलिसकर्मियों से आपबीती बताई। जिस पर दोनों ने उसे टरका दिया। उसे टेंपो में बैठाकर विजयनगर स्थित उसकी बुआ के घर रवाना कर दिया। पीडि़त छात्रा वीडियो में अगौता पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रही है। उसका कहना है कि जब वह अपने परिजनों संग थाने में मामला दर्ज करवाने के लिए पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने उसे डांट फटकार कर भगा दिया।

    सुहागरात के बाद खुली पति की पोल, एक फोन से सन्न हो गई पत्नी

    पीडि़त छात्रा की वीडियो वायरल का मामला संज्ञान में नहीं है। वीडियो सामने आने पर उसकी भी जांच कराई जाएगी। साथ ही पीडि़ता के 164 के बयान दर्ज कराये जाएंगे। यदि छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सही पाया जाता है तो मुकदमे में सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं को बढ़ा कर कार्रवाई की जाएगा। उसका मेडिकल भी कराया जाएगा।-मानसिंह चौहान, एसपी सिटी।