Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल्याण सिंह को सपा में शामिल करना गलत निर्णय था : मुलायम सिंह यादव

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2016 06:31 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवती सिंह ने जन्मदिन समारोह में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मेरा एक निर्णय पार्टी के लिए बेहद ही घातक रहा।

    लखनऊ (वेब डेस्क)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा नेता कल्याण सिंह को समाजवादी पार्टी में शामिल कराने को लेकर पछतावा हो रहा है। मुलायम सिंह ने इसको लेकर आज एक समारोह में अपना दर्द बयां किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवती सिंह ने जन्मदिन समारोह में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मेरा एक निर्णय पार्टी के लिए बेहद ही घातक रहा।

    अयोध्या में तो राम मंदिर ही बनेगा : कल्याण सिंह

    उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को मेरा समाजवादी पार्टी में शामिल कराने का निर्णय बेहद ही नुकसानदायक रहा। उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह ने पार्टी में आने के बाद हो रहे नुकसान को देखने के बाद मुझे अपना निर्णय वापस लेना पड़ा।

    अमिताभ-मुलायम की जंग : कोर्ट ने खारिज की पुलिस की फाइनल रिपोर्ट

    उन्होंने कहा कि भले आज भी कल्याण सिंह ने मेरे व्यक्तिगत रिश्ते बेहद अच्छे हैं, लेकिन उस समय तो पार्टी में बड़ा मतभेद हो गया है।

    अब मुलायमवादी अमर सिंह हुए कठोर, राज्यसभा से इस्तीफा देने की धमकी

    मुलायम सिंह ने पूर्व मंत्री भगवती सिंह को संत बताया। उन्होंने कहा कि भगवती सिंह पार्टी के मार्गदर्शक हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी को इस स्तर तक लाने में बड़ी मेहनत तथा त्याग किया है।