मैं तो सलमान खान से भी बड़ा स्टार : असदुद्दीन ओवैसी
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपने को फिल्म स्टार सलमान खान से बड़ा स्टार मानते हैं। ओवैसी आज मुरादाबाद में थे।
लखनऊ (जेएनएन)। आल इंडिया मजलिस ए इतेहादुल मुसिलिमिन (एआइएमइएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपने को फिल्म स्टार सलमान खान से बड़ा स्टार मानते हैं। ओवैसी आज मुरादाबाद में थे।
ओवैसी ने कहा वह फिल्म अभिनेता सलमान खान से बड़े स्टार हैं। उनसे तो समाजवादी पार्टी भी डरती है, जबकि सलमान को तो समाजवादी पार्टी के मुखिया अपने घर में बुलाते हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को उसने इतना खौफ खाती है कि उनको जनसभा नहीं करने दी जाती है। समाजवादी पार्टी उनसे किसी भी मुद्दे पर बहस नहीं करती।
यह भी पढ़ें- हैदराबाद-दिल्ली में ओवैसी, असम में बदरुद्दीन कर रहे भाजपा के इशारे पर काम
असदुद्दीन ओवैसी मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में आए थे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश की अधिकांश सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। हमारी पार्टी को महाराष्ट्र विधानसभा में अच्छी सफलता मिली है। वहां पर तो समाजवादी पार्टी का खाता भी नहीं खुला है। ओवैसी ने समाजवादी पार्टी तथा भारतीय जनता पार्टी को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया।
यह भी पढ़ें- आजमगढ़ में असदुद्दीन ओवैसी के प्रवेश पर प्रतिबंध
ओवैसी ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सिर्फ मुसलमानों को बरगलाने का काम कर रही है। सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव के साथ उनके साहबजादे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुसलानों से जो पांच वायदे किये थे वो अभी तक पूरा नहीं कर पाये हैं। अब उनको मुस्लिम वोट खिसकने का डर सता रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।