हैदराबाद-दिल्ली में ओवैसी, असम में बदरुद्दीन कर रहे भाजपा के इशारे पर काम
बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि आजादी के लड़ाई में अंग्रेजों के साथ रहे लोग अब मुसलमानों से देशभक्ति का सुबूत मांग रहे हैं। भारत का मुसलमान हमेशा देशभक्त था और रहेगा।
लखनऊ। बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि आजादी के लड़ाई में अंग्रेजों के साथ रहे लोग अब मुसलमानों से देशभक्ति का सुबूत मांग रहे हैं। भारत का मुसलमान हमेशा देशभक्त था और रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि हैदराबाद-दिल्ली में असद उद्दीन ओवैसी, आसाम में बदरुद्दीन अजमल भाजपा के इशारे पर कार्य कर रहे हैं।
मौलाना आजाद अकादमी के कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री ने इल्जाम लगाया कि गुजरात में तीन हजार से अधिक मुसलमानों को पोटा जैसे कानून में जेल में बंद किया गया। उत्तर प्रदेश में भी सांप्रदायिक माहौल बनाया जा रहा है। राजनीतिक के ऐसे कठिन दौर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर उनके विकास में लगे हैं। कहा कि मायावती सरकार ने यूनानी, आयुर्वेद के तीन हजार डॉक्टरों की सेवा खत्म कर दी थी, जिसे समाजवादी सरकार ने बहाल किया। 55 लाख लोगों को समाजवादी पेंशन वितरित की जा रही है, इसमें 20 फीसद मुस्लिम हैं। मोअल्लिम डिग्री धारकों को भी नौकरी दी जा रही है।
अहमद ने कहा कि बसपा सरकार में आजमगढ़ और संजरपुर को आतंकवाद का अड्डा बनाया गया था, मगर समाजवादी सरकार ने इस क्षेत्र में विकास करते और लोगों को मुख्यधारा में लाकर दिखा दिया। दावा किया कि 2017 में फिर से समाजवादी सरकार बनेगी। कार्यक्रम में नदवा तुल उलूम के प्राचार्य सईदुर्रहमान समेत दो दर्जन उलमा ने अपनी-अपनी बात कही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।