Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में आतंकी मुठभेड़ के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Tue, 07 Mar 2017 11:58 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रही आतंकी मुठभेड़ के बीच कानपुर और उन्नाव से मिली कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों के बाद पूरे प्रदेश हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

    लखनऊ में आतंकी मुठभेड़ के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट

    लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रही आतंकी मुठभेड़ के बीच कानपुर और उन्नाव से मिली कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों के बाद पूरे  प्रदेश हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।  भीड़भाड़ वाले स्थानों के साथ ही रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन होटल, सराय और ढाबों पर सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है। हर संदिग्ध व्यक्ति पर निगाह रखी जा रही है। 
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर नजर 

    एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि पुलिस की नजर सोशल मीडिया पर है। मेरी आम जनता से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस सबकी सुरक्षा के लिए कृतसंकल्प है और गैर कानूनी काम में लगे हर व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी जिलों में एसपी-एसएसपी को होटल, सराय, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और ढाबों पर सघन चेकिंग अभियान शुरू करने के निर्देश दिए गये हैं।
    फैजाबाद में वाहन चेकिंग 
    फैजाबाद-अयोध्या-फैज़ाबाद में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। लखनऊ की घटना का संज्ञान मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंतदेव ने प्रमुख पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। एसएसपी की ओर से निर्देश मिलने के बाद फैजाबाद में वाहन चेकिंग शुरु कर दी गई है। अयोध्या में अधिगृहीत परिसर के सुरक्षा कर्मियों को बेहद सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। परिसर के आसपास भी अतिरिक्त पुलिस कर्मी व खुफिया एजेंसियों के सदस्यों को तैनात कर दिया गया है। अयोध्या के नयाघाट, रेलवे स्टेशन परिसर व बाहरी क्षेत्र, श्रृंगारहाट सहित प्रमुख मंदिरों के आसपास वाहनों की चेकिंग की गई। बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वाड की मदद से भीड़भाड़ वाले इलाकों में तलाशी ली गई।
    संदिग्धों की तलाश 
    फैजाबाद एएसपी विक्रांतवीर के नेतृत्व में फैजाबाद शहर में तलाशी अभियान चलाया गया। बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की गई। संदिग्धों की तलाश में होटल व ढ़ाबों की भी निगरानी बढ़ा दी गई है। होटल संचालकों को आगाह किया गया है कि उनके होटल में ठहरने वाले हर आगंतुक का परिचय पत्र अवश्य लें। संदेह होने पर पुलिस को सूचना दें। बसों में जाकर यात्रियों के बैग व अन्य वस्तुओं की तलाशी ली गई तथा उन्हें सचेत किया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner