हनीप्रीत की तलाश में गृह मंत्रालय की गाइडलाइन और डेरा अनुयायियों की मदद
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख रहे गुरमीत रामरहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की तलाश में गृह मंत्रालय की गाइडलाइन और डेरा अनुयायियों की मदद ली जा रही है।
लखनऊ (जेएनएन)। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख रहे गुरमीत रामरहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की तलाश में गृह मंत्रालय की गाइडलाइन और डेरा अनुयायियों की मदद ली जा रही है। उसके पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिपे होने का अंदेशा है। गृहमंत्रालय ने एनसीआर से सटे जिलों के पुलिस अधीक्षकों और खुफिया विभाग को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला कि हनीप्रीत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रास्ते नेपाल जा सकती है। एक पुलिस प्रवक्ता ने हापुड़ में बताया कि हनीप्रीत की तलाश में खुफिया एजेंसी लगी हैं। गृह मंत्रालय की गाइडलाइन पर अमल हो रहा है। डेरा के अनुयायियों से भी सहयोग मांगा गया है।
यह भी पढ़ें: Rebirth: लखीमपुर का जीतन खोल रहा पिछले जनम की एक-एक राज
प्रवक्ता के मुताबिक हनीप्रीत की तलाश मेरठ जोन में की जा रही है। खुफिया एजेंसियों को उसके उत्तराखंड की सीमा से लगे प्रदेश के जिलों में छिपे होने का इनपुट मिला है। मेरठ मंडल में डेरा के अनुयायियों की संख्या काफी अधिक होने के चलते उन पर भी नजर रखने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें: कैबिनेट फैसलाः योगी सरकार ने दी चार प्रस्तावों को मंजूरी, शिक्षामित्रों को कुछ नहीं
गृह मंत्रालय की ओर से खासतौर पर उत्तराखंड की सीमा से सटे जिलों को गाइडलाइन जारी की गई है कि वह डेरों पर खास नजर रखें। पुलिस सूत्रों की मानें तो हनीप्रीत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड और वहां से नेपाल भाग जाने का अंदेशा है। मेरठ और सहारनपुर मंडल उत्तराखंड की सीमा से सटे हैं। ऐसे में यहां विशेष तौर पर निगाह रखने का आदेश है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।