देवरिया में सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण
स्थानीय लोगों के अनुसार प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन उनकी अपीलों को संज्ञान में नहीं लिया गया।
देवरिया (जेएनएन)। सदर कोतवाली के ग्राम सरौरा के नजदीक देवरिया-रुद्रपुर मार्ग पर बन रहे पेट्रोल पंप को लेकर लोग आक्रोशित हो गए। लोगों का कहना है कि ग्राम सभा की जमीन पर पेट्रोल पंप का निर्माण हो रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन उनकी अपीलों को संज्ञान में नहीं लिया गया। इसके खिलाफ सुबह नौ बजे स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जाम दस बजे तक जारी रहा था, पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में स्कूल के पार्क में लंच कर रहीं तीन छात्राओं से छेड़खानी
पुलिस सड़क पर मौजूद लोगों को हटाने की कोशिश में जुटी हुई है लेकिन लोगों का कहना है कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होगा वो यहां से नहीं हटेंगे।
यह भी पढ़ें: मोदी और योगी की पेंटिंग बनाई तो ससुराल वालों ने घर से निकाला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।