Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में स्कूल के पार्क में लंच कर रहीं तीन छात्राओं से छेड़खानी

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Sun, 10 Sep 2017 10:22 AM (IST)

    शनिवार को तीनों बेटियों को स्कूल छोड़ने के बाद दंपती अपने काम पर चले गए, इसके बाद लंच के दौरान स्कूल में यह घटना हुई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    लखनऊ में स्कूल के पार्क में लंच कर रहीं तीन छात्राओं से छेड़खानी

    लखनऊ (जागरण संवाददाता)। इंदिरानगर क्षेत्र में शनिवार को तीन सगी नाबालिग बहनों से स्कूल के पार्क में छेड़खानी की गई। तीनों इंदिरानगर स्थित एक निजी स्कूल की छात्राएं हैं। तीनों लंच के समय पार्क में बैठी थीं, तभी यह घटना हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदिरानगर ए ब्लॉक निवासी हंसराज (55) ने मासूम छात्रओं से छेड़खानी की। सूचना पर पहुंचे एनजीओ कर्मचारियों ने हंसराज को जमकर पीटा। इसके बाद 100 नंबर पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने हंसराज को पकड़कर गाजीपुर थाने पहुंचाया। मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में युवक की हत्या, सिर काटकर ले गए हत्यारे

    दुबग्गा निवासी युवक इंदिरानगर स्थित घरों में माली और उसकी पत्नी झाड़ू-पोछा करती है। युवक के मुताबिक उसकी तीन बेटियां हैं, जो ए-ब्लॉक स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ती हैं। दंपती रोजाना पति व बच्चों के साथ दुबग्गा से इंदिरानगर काम करने आते हैं। शनिवार को तीनों बेटियों को स्कूल छोड़ने के बाद दंपती अपने काम पर चले गए। इसके बाद लंच के दौरान स्कूल में यह घटना हुई।

    यह भी पढ़ें: मोदी और योगी की पेंटिंग बनाई तो ससुराल वालों ने घर से निकाला