मुरादाबाद में युवक की हत्या, सिर काटकर ले गए हत्यारे
जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया, युवक की हत्या कर गर्दन ले जाने की जानकारी पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए।
मुरादाबाद (जेएनएन)। मुरादाबाद के थाना कुंदरकी के ग्राम शिमलाठेर के जंगल में खेत पर गए लक्ष्मण (28) पुत्र यादराम सैनी की गला काट कर हत्या कर दी गई। बदमाश उसकी गर्दन काट ले गए। घटना की जानकारी सुबह लक्ष्मण के घर पर वापस नहीं लौटने पर हुई, जब परिजन उसको खेत पर देखने के पहुंचे।
वहां रक्त रंजित शव देख कर परिजनों की चीख निकल गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। युवक की हत्या कर गर्दन ले जाने की जानकारी पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए। उन्होंने गर्दन को बरामद करने की मांग के लिए हाईवे पर जाम लगा दिया।
यह भी पढ़ें: मोदी और योगी की पेंटिंग बनाई तो ससुराल वालों ने घर से निकाला
अलीगढ़ मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। क्षेत्र में इस तरीके की पहली घटना से सनसनी फैली हुई है।
यह भी पढ़ें: यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- डेरा सच्चा सौदा से आए शव का मामला गंभीर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।