मेरा व अखिलेश का निष्कासन असंवैधानिक : राम गोपाल
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जैसे महत्वपूर्ण ओहदे पर रहे प्रोफेसर ने कहा कि बिना जवाब सुने किसी को पार्टी से निकालना गलत बात, मुझे और अखिलेश को बिना गलती के बाहर निकाला गया।

लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ अपने को समाजवादी पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित करने के पार्टी के मुखिया के फैसले को राज्यसभा सदस्य प्रो राम गोपाल यादव ने असंवैधानिक बताया है। राम गोपाल यादव पार्टी के मुखिया के इस फैसले से काफी आहत भी हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जैसे महत्वपूर्ण ओहदे पर रहे प्रोफेसर ने कहा कि बिना जवाब सुने किसी को पार्टी से निकालना गलत बात, मुझे और अखिलेश को बिना गलती के बाहर निकाला गया।
मुलायम का धोबी पछाड़ - अखिलेश और रामगोपाल सपा से बाहर
पार्टी की ओर से हमको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। कम से कम पार्टी के मुखिया को हमारे जवाब का तो इंतजार करना ही चाहिए था। हमारा निष्कासन बिना हमारा पक्ष सुने कर दिया गया है। यह कतई तर्कसंगत नहीं है। यह न सिर्फ गलत परिपाटी है बल्कि असंवैधानिक भी है।
पार्टी से निष्कासित होने के बाद भी राज्यसभा में सपा के नेता हैं रामगोपाल यादव!
राम गोपाल ने कहा कि मैं तो यह ही करूंगा कि विधानसभा चुनाव के लिए जारी अखिलेश यादव की सूची ही सबसे अच्छी है। अभी भी अखिलेश के घोषित प्रत्याशी ही मेरे प्रत्याशी हैं। उन्हीं के समर्थन में विधानसभा चुनाव प्रचार करूंगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़े रामगोपाल, बोले- मैं आज भी खुद को सपा का ही मानता हूं
राम गोपाल ने कहा कि अभी चार दिन पहले ही दिल्ली में भेंट हुई थी तो नेताजी ने कहा था कि एक जनवरी को लखनऊ आना है। इससे पहले ही उन्होंने पार्टी के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी।
देखें तस्वीरें : लखनऊ में समाजवादी पार्टी का हाईवोल्टेज ड्रामा
राम गोपाल यादव ने कहा जनता ने अखिलेश यादव को फिर मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है।
अखिलेश यादव विरोधी विधानसभा का मुंह नहीं देख पाएंगे। अखिलेश के प्रत्याशी सपा के निशान पर लड़ेंगे या मुलायम के घोषित प्रत्याशी पर उन्होंने कहा कि यह फैसला निर्वाचन आयोग को करना है।
अब मैं समाजवादी पार्टी में नहीं : रामगोपाल यादव
उन्होंने दोहराया कि वह पहले ही पत्र लिखकर कह चुके थे कि पार्टी में रहें अथवा न रहें, अखिलेश का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद सपा नए स्वरूप में नजर आएगी और स्थितियां बदलेंगी और एक बार फिर से सब कुछ ठीक होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।