Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को आज ही मिलेगा सितंबर का वेतन

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 28 Sep 2017 03:09 PM (IST)

    मोहर्रम व गांधी जयंती पर अवकाश होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसी कारण प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों का सितंबर माह का वेतन आज ही देने का निर्णय लिया है।

    उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को आज ही मिलेगा सितंबर का वेतन

    लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश सरकार ने मोहर्रम व गांधी जयंती पर अवकाश के कारण अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश सरकार मोहर्रम व गांधी जयंती पर अवकाश होने के कारण आज ही कर्मचारियों को वेतन प्रदान करेगी। 

    मोहर्रम व गांधी जयंती पर अवकाश होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसी कारण प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों का सितंबर माह का वेतन आज ही देने का निर्णय लिया है। इसका लाभ पेंशनरों को भी मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: सपा अधिवेशन के बाद शिवपाल ले सकते कोई बड़ा फैसला

    सरकार का निर्णय है कि सरकारी कर्मचारियों का वेतन तथा पेंशन का भुगतान आज ही कर दिया जाएगा। एक अक्टूबर को 9वीं मोहर्रम और दो अक्टूबर को गांधी जयंती का अवकाश है। बैंकों में कल से दो अक्टूबर तक अवकाश रहेगा।

     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी को देखते हुए सरकार ने 28 सितम्बर को वेतन और पेंशन भुगतान करने के निर्देश जारी किया है। इस संंबंध में राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों के साथ मुख्य कोषाधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। 

    29 सितंबर से दो अक्टूबर तक सार्वजनिक अवकाश के मद्देनजर राज्य सरकार ने राज्यकर्मियों को वेतन से लेकर पेंशनरों को पेंशन तक का भुगतान 28 सितंबर को ही करने का आदेश किया है।

    यह भी पढ़ें: मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर हाईजैक कर बस लूटी

    सचिव वित्त मुकेश मित्तल ने कल सभी जिलाधिकारियों व मुख्य कोषाधिकारियों को जारी आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा है कि 29-30 सितंबर को दशहरा, एक अक्टूबर को मुहर्रम व दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण सितंबर माह के वेतन व पेंशन का नियत तारीख से पहले 28 सितंबर को ही भुगतान कर दिया जाए। सभी राज्यकर्मियों, सहायता प्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों तथा वर्कचार्ज कर्मचारियों को वेतन और सभी पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को अगले माह के बजाय आज ही पेंशन मिल जाएगी।