नोट बंदी से नया भ्रष्टाचार होगा : हार्दिक पटेल
हार्दिक ने पटेल समुदाय से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि वह बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ राजनीतिक नहीं सामाजिक मंच साझा कर सकते हैं।
लखनऊ (जेएनएन)। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल मानते हैं कि देश में नोट बंदी के बाद से अब नया भ्रष्टाचार होगा। हार्दिक पटेल आज लखनऊ में थे।
रामाधीन इंटर कॉलेज में आयोजित किसान प्रतिनिधि पंचायत में हार्दिक पटेल ने कहा कि मुझे नहीं पता कि बिड़ला व सहारा ने मोदी को रिश्वत दी। अगर इस बारे मेें पता रहता तो राहुल गांधी की जगह पर मैं ही हर जगह पर सभा करता और अपनी बातों से लोगों को यकीन करा देता। हार्दिक ने कहा कि मैं यहां नेता नहीं यहां बेटा बनने आया हूं। यहां पर हार्दिक ने पटेल समुदाय से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि वह बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ राजनीतिक नहीं सामाजिक मंच साझा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- देश की भलाई के लिए कतार में खड़े लोगों को मैं नमन करता हूं : पीएम
हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं भी किसान का बेटा हूं। मुझे पता है देश का किसान कितना परेशान है। सबसे ज्यादा आत्महत्या भी किसान ही कर रहा है, लेकिन इससे किसी को कोई फर्क नहीं पहुंचता। देश में किसान कौम कमजोर हो रही है। मैं चाहत हूं कि यूपी में ओबीसी कैटगरी के लोग एकजुट हों, ताकि हमारी ताकत को कोई तोड़ न सके। देश ने कमल का जूस पी रखा है, जिसका स्वाद जाता ही नहीं।
इसी बीच पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके कारण ही गुजरात में कर्ज बढ़ा है। नोटबंदी पर जिस तरह से केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम किया है, उससे जनता को तकलीफ के सिवाय कुछ नहीं मिला। मैं बीजेपी का विरोधी नहीं, लेकिन गुजरात में अत्याचार होते देखा है। नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पहले लोग कहते थे कि मनमोहन चुप बैठे हैं, लेकिन अब तो मोदी चुप ही नहीं बैठते।
हार्दिक पटेल ने कहा कि कहा देश में नोटबंदी से नया भ्रष्टाचार होगा। हमें प्रदेश और केंद्र में बैठे उन नेताओं से आजादी चाहिए, जो हमारा सालों से खून चूस रहे हैं। हमारी मांग है कि अब ओबीसी को वेटेज मिलनी चाहिए। पूरे देश में मंडल कमीशन की सिफारिश लागू होनी चाहिए। देश में जिसकी जितनी हिस्सेदारी उतनी भागीदारी मिलनी चाहिए।
हार्दिक ने योग गुरु रामदेव के बारे में कहा कि पता ही नहीं चलता कि वह योग गुरू रामदेव हैं या बिजनेस मैन रामदेव जबकि वह भी कालाधन के खिलाफ बोल रहे थे। हार्दिक गुजरात में पटेदारी आंदोलन से चर्चा में आए थे, यह पटेल नवनिर्माण पार्टी के नेता हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।