Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी मुख्यमंत्री अखिलेश को अनुभव की जरूरत : शिवपाल

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2016 06:44 PM (IST)

    शिवपाल ने अखिलेश का बिना नाम लिए कहा कि सीएम की कुर्सी पर बैठकर अहम आ जाता है। सीएम की कुर्सी पर अहम नहीं होना चाहिए। अभी इस पद पर मुख्यमंत्री अखिलेश को अनुभव की जरुरत है।

    लखनऊ (वेब डेस्क)। समाजवादी पार्टी में घमासान के पटाक्षेप के बाद शिवपाल सिंह यादव आज लखनऊ में खुलकर बोले। लखनऊ में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में शिवपाल ने दो टूक कहा- अभी मुख्यमंत्री अखिलेश को अनुभव की जरूरत है। शिवपाल ने अखिलेश का बिना नाम लिए कहा कि सीएम की कुर्सी पर बैठकर अहम आ जाता है। सीएम की कुर्सी पर अहम नहीं होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा सुप्रीमो मुलायम ने कराया पांच दिनी समाजवादी घमासान का अंत

    कभी भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अहम नही होना चाहिए। इस कुर्सी पर काम करने के लिए अनुभव बहुत जरुरी है। अभी अखिलेश को और सीखने की जरुरत है। अखिलेश को मुझसे भी सीखना चाहिए। सीएम के साथ रहने वाले कैबिनेट मंत्री काम नहीं करते हैं। वह तो पढ़े लिखे हैं, उनको अकल से काम लेना चाहिए। मुझे तो अवैध कब्जा व धंधा करने वालों से तकलीफ है। इससे भी ज्यादा तकलीफ इनको संरक्षण देने वालों से है। प्रदेश में अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाना चाहिए।

    CM अखिलेश, रामगोपाल व शिवपाल के बीच कोई झगड़ा नहीं : मुलायम

    उन्होंने कहा कि अखिलेश से मेरा कोई कम्पटीशन नहीं है। पार्टी में नेताजी की बात सभी लोग मानेंगे। अभी तो किसी की हैसियत नहीं जो नेताजी की बात न माने। उन्होंने कहा कि मेरे व अखिलेश के बीच संबंध को लेकर मीडिया के लोगों को ज्यादा चिंता है। अखिलेश मेरा भतीजा है। अखिलेश का पालन पोषण किया है। अखिलेश बेटे की तरह हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी मुख्यमंत्री बनने की लालसा नहीं थी। कभी सोचा नहीं था की विधायक का चुनाव लड़ूंगा। मेरे भीतर मुख्यमंत्री बनने की मुझे लालसा नहीं है। मुझे काम करने में कोई भी परेशानी नहीं है। नौकरी छोडऩे के बाद खेती की है।

    मुलायम ने शिवपाल का इस्तीफा फेंका, शिवपाल व मुलायम के बीच बैठक

    उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष कोई हो। पार्टी में टिकट नेताजी बांटेंगे। उन्होंने कहा कि मै बड़ा हू फिर भी सबकी बात मानता हूं। उन्होंने कहा कि अखिलेश मुझसे कुछ कहे तो क्या नही मानूंगा। मैं तो उनकी बात को मानता हूं। उन्होंने कहा कि सीएम अखिलेश ने जितना बताया उससे ज्यादा काम किया। पिछली सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ मैं लड़ा था। नेता विरोधीदल भी था। शिवपाल ने कहा कि मैंने कभी भी टिकट बांटने के लिए नहीं कहा है। हमको सब काम बड़े से सीखना चाहिए। अब इसके बाद भी किसी को विभाग देना और लेना मुख्यमंत्री का अधिकार है। शिवपाल ने कहा कि सब अखिलेश और नेताजी नहीं हो सकते हैं। सीएम अखिलेश के पास प्रदेश की बड़ी जिम्मेदारी है।

    शिवपाल समर्थक ने किया आत्मदाह का प्रयास, राम गोपाल की बर्खास्तगी की मांग

    उन्होंने पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के इशारे को भी आदेश बताया। शिवपाल ने कहा कि जब हम पब्लिक फीगर होते हैं तो अच्छे और बुरे लोग सभी के साथ होते हैं। हमें सभी से अकल से काम लेना चाहिए। उन्होंने कहा सब लोगों में अच्छाईयां और बुराईयां होती है। शिवपाल ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि अमर सिंह में कोई तकलीफ है। सत्ता शीर्ष में खासा अनुभव रखने वाले शिवपाल ने कहा कि परिवार में तकलीफें हो सकती हैं। बड़ी तकलीफें परिवार के मुखिया को बताई जाती हैं।

    वापस होंगे शिवपाल यादव के सभी मंत्रालय, गायत्री प्रजापति फिर बनेंगे मंत्री

    रामगोपाल व सीएम अखिलेश को बात समझनी चाहिए। मैंने कभी नहीं कहा कि टिकट हम बांटेंगे। हमको नेताजी का हर निर्णय मान्य है, चाहे अच्छा हो या बुरा हो। नेताजी के आदेश पर कौमी एकता दल का विलय किया था। इसके बाद भी मुख्तार अंसारी को पार्टी में नहीं लिया है। सुलह का रास्ता नेताजी ने निकाल लिया है। शिवपाल ने कहा कि मुझे 2011 में अध्यक्ष पद से हटाया गया था।

    चार साल में दर्जनों बार आमने सामने आ चुके हैं अखिलेश-शिवपाल

    अध्यक्ष पद से हटने पर मैंने कुछ नहीं कहा था। उन्होंने कहा कि आज नेताजी ने मेरे साथ अखिलेश की बात को भी सुना है। इस मामले में कल फैसला आएगा। मुझे पता चला कि गायत्री प्रसाद पर नेताजी ने फैसला लिया है, मैंने इसको टीवी पर देखा है।

    जानें पूरी कहानी, क्यों और कैसे शुरू हुआ सपा का सबसे बड़ा सियासी संग्राम

    शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सूबे में चुनाव नजदीक है। अभी भी हमको बहुत काम करना है। उन्होंने कहा कि भले ही मंत्रालय में विभाग कोई भी देखें। हम तो पार्टी का काम करेंगे। प्रदेश में समाजवादी पार्टी को कमजोर नही होने देंगे। प्रदेश में 2017 में पहले से ज्यादा सीट लाकर सरकार बनाना है। अपने विभागों में मैंने बहुत काम किया है।