Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रभु को किया ट्वीट, राजधानी एक्सप्रेस में बच्चे को मिला इलाज

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 12 Jun 2016 12:29 PM (IST)

    प्रभु को ट्वीट करने से नई दिल्ली से पटना जा रही राजधानी एक्सप्रेस में एक बीमार बच्चे को इलाज मिल गया।

    लखनऊ (जेएनएन)। रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु की सोशल नेटवर्किग साइट पर सक्रियता का लाभ रेल यात्रियों को जमकर मिल रहा है। परसों रात में प्रभु को ट्वीट करने से नई दिल्ली से पटना जा रही राजधानी एक्सप्रेस में एक बीमार बच्चे को इलाज मिल गया। उनका आनन-फानन में इलाज कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें -सुरेश प्रभु को ट्वीट, उतारे गए महिला कोच से पुरुष यात्री

    नई दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस में परसों रात राजीव रंजन पत्नी व एक वर्ष के बेटे के साथ सवार थे। ट्रेन में बी-8 में 19 और 23 नंबर बर्थ उनके नाम आरक्षित थी। ट्रेन दिल्ली से रवाना हुई। कुछ देर बाद उनके बेटे को तेज बुखार आ गया। परेशान हाल दंपती ने रेल मंत्री के ट्विटर एकाउंट पर मदद मांगी।

    यह भी पढ़ें - प्रभु को किया ट्वीट बर्थ पर कब्जा करने वाले कोच से बाहर

    इसके बाद रेलमंत्री की टीम ने उत्तर मध्य रेलवे के अफसरों को अवगत कराया। रात करीब 10 बजे जब ट्रेन कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी, तभी डीआरएम इलाहाबाद संजय कुमार पंकज ने चिकित्सक को निर्देश दिया कि बच्चे को देखा जाए। डा. नेहा टंडन ने राजीव रंजन के बेटे को देखने के बाद जरूरी दवाएं दीं।