Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झांसी में प्रेमी ने पहले प्रेमिका को मारी गोली, फिर दी अपनी जान

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2016 10:22 AM (IST)

    एक युवक ने पहले अपनी प्रेमिका की गोली मरकर हत्या की उसके बाद खुद को गोली मार ली. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

    Hero Image

    झांसी( जेएनएन)। रक्सा थाना क्षेत्र में एक युवक ने पहले अपनी प्रेमिका की गोली मरकर हत्या की उसके बाद खुद को गोली मार ली. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पहले एक स्कूल की छत पर पहुंचे और इस वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झांसी में क्रेन चढ़ने से एक परिवार के पांच मासूमों की मौत
    झांसी जनपद के रक्सा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डेली गांव में एक चर्चित विद्यालय है। जहां विद्यालय के कर्मचारियों ने छत पर एक युवक व युवती खून से लथपथ पड़ा हुआ देखा। एक कर्मचारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे लेकर छानबीन शुरू की।पुलिस के अनुसार, युवक के पास से तमंचा भी पाया गया. अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले युवक ने युवती को गोली मारी और फिर स्वयं नजदीक में लेटकर गोली मार ली, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

    झांसी में अकाउंटेंट के घर डकैती के दौरान पिता-बेटी की हत्या
    पुलिस के अनुसार, दोनों शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई तो मृतका का नाम मोनिका निवासी ललितपुर और मृतक का नाम जय सिंह अहिरवार निवासी मसीहागंज सीपरी बाजार बताया गया है। दोनों प्यार करते थे, इसके बाद उन्होंने शादी कर ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।